Govt ITI Rajnadgaon Recruitment 2022 : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छग. अटल नगर नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव नोडल के अंतर्गत संचालित शा. औ. प्र. सं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध विभिन्न व्यवसायों / विषयों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2022-23 हेतु मेहमान प्रवक्ता ( गेस्ट लेक्चरर ) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।इसमें 09 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 21.11.2022 ( अपरान्ह 5 बजे तक ) है। पदों की जानकारी शैक्षणिक / तकनिकी योग्यताएँ एवं निर्धारित मापदंड निम्नानुसार है –
√ पद जारी होने की तिथि :- 27 अक्टूबर 2022
√ आवेदन करने का मोड :- Offline
Govt ITI Rajnadgaon Recruitment 2022-2023
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जिला राजनांदगांव पदों में भर्ती
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Recruitments of Guest Lecturers 2022-23 दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
आवेदन फॉर्म पूर्णतः और साफ – साफ लिखा होना चाहिए बिना काट – फिट के,
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को, कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव ( पेण्ड्री ), जिला राजनांदगांव छग. पिन कोड – 491441 के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
ITI Guest Teacher Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Govt ITI RajnadgaonRecruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती Govt. Industrial Training Institute District Rajnandgaon Guest Lecturer Jobs 2022 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।