Govt ITI Geedam Dantewada Recruitment 2023 नोडल संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ दंतेवाड़ा, बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़, सुकमा, छिंदगढ़ एवं कोंटा में संचालित विभिन्न व्यवसायों / विषयो के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध प्रशिक्षण सत्र 2022-2023 हेतु मेहमान प्रवक्ता ( गेस्ट लेक्चरर ) हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 30.01.2023 सांय 05 बजे तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम में आमंत्रित किये जाते है। उपलब्ध पदों की जानकारी निम्नानुसार है –
√ पद जारी होने की तिथि :- 11 January 2023
√ आवेदन करने का मोड :- स्पीड पोस्ट / डाक
Govt ITI Geedam Dantewada Bharti 2023-2024
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम दंतेवाड़ा छग. में भर्ती
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम श्री अटल बिहारी बाजपेयी एजुकेशन सिटी जावंगा जिला – दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
Government Industrial Training Institute Geedam Dantewada Bharti 2023 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Govt ITI Geedam DantewadaRecruitment 2023 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। इसके सम्बन्ध कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है तो हमें निचे कमेंट कर सकते है।