शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल के टापर्स श्रमिको के होनहार बच्चों को एक लाख नगद और एक लाख गाड़ी खरीदने के लिए यह राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि पंजीकृत श्रमिको के बच्चों को मुख्यमंत्री नोनी बाबु मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाएगी.
कक्षा 10वी में मेरिट सूची में आने वाले पंजीकृत श्रमिक के बच्चे रायगढ़ की बबिता पटेल, जांजगीर की करुणा कैवर्ट, बालोद की पदमनी, जिज्ञासा, तोषण कुमार, महासमुंद की देनीशा प्रधान, राजनांदगांव की वंशिका साहू, बलरामपुर की अंशिका गुप्ता व कक्षा 12वी में मेरिट सूची में आने वाले धमतरी के समीर कुमार, बालोद के खोमेंद्र कुमार को यह राशि दी जाएगी। यह राशि आचार संहिता के हटने के बाद दी जाएगी.
Muja bi caya
Muja bi dado