क्या आप जानना चाहते है कि Godady website builder Kya Hai ? तो मै यहाँ आपको बताऊंगा की इसका इस्तेमाल कैसे करते है। गोडैडी वेबसाइट बिल्डर एक इनबिल्ट वेब डेवलपमेंट टूल्स है। जिसका इस्तेमाल करके आप एक बेहतरीन वेबसाइट बना सकते है। यदि आपने Godady से डोमेन नाम खरीद लिया है और वेबसाइट बनाना चाहते है, तो आप इस टूल्स website builder का उपयोग कर फ्री में डेमो या साइट डिज़ाइन कर सकते है।
चलिए जानते है Godady के वेब बिल्डर के महत्वपूर्ण उपयोग और प्लान्स के बारे में :-
Reviews for Godaday website builder plans :-
- यह एक फ्री सर्विस है।
- इसलिए आप इसका इस्तेमाल वेबसाइट बनाते समय फ्री में आसानी से कर सकते है।
- आप वेबसाइट को हमेशा के लिए फ्री रखने का विकल्प भी चुन सकते है।
- यदि आपको लगता है आपके वेबसाइट में फ्री का सर्विस अच्छा नहीं लग रहा है तो आप कुछ रूपये भुगतान करके प्रीमियम सर्विस का उपयोग कर सकते है।
Godaday website builder login
इसमें लॉगिन करने के लिए आप अपने मौजूदा जानकारी को भर कर लॉगिन कर सकते है। जैसे अपने डोमेन लिया है उसी ईमेल और पासवर्ड की मदद से आप लॉगिन कर सकते है।
या फिर आप डायरेक्ट गोडैडी वेबसाइट बिल्डर लॉगिन करके गूगल में लिख कर उस लॉगिन पेज में जा सकते है।
गूगल इनपुट हिंदी टूल्स डाउनलोड कैसे करे ?
Godaday website builder free
कई लोगो के मन में यही शंका बना रहता है कि यह सर्विस पैड है या फ्री। लेकिन मै बताना चाहूंगा की यह बिलकुल हमेश के लिए फ्री सर्विस है। इसमें आपको कुछ लिमिटेशन मिलेगा लेकिन काफी हद तक यह बेस्ट सर्विस है।
चलिए आपको बताते है क्या – क्या फ्री है –
- आप इसमें सिर्फ एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते है।
- इसमें मौजूदा टेमपलेट को आप उपयोग कर सकते है।
- एनालिटिक्स और गाइडेंस का टूल्स भी उपलब्ध होगा।
- कुछ सीमा तक आप सोशल और ईमेल मार्केटिंग कर सकेंगे।
- आपके वेबसाइट के लिए सिक्योरिटी सेर्टिफिकेट SSL भी मिलेगा।
- 24 / 7 घंटे तक आपको सपोर्ट मिलेगा।
- कंटेंट बनाने के लिए भी टूल्स गोडैडी के तरफ से प्रदान किया जायेगा।
अगर आप भी वेबसाइट बिल्डर की सहायता से वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपके लिए Godady website builder का टूल्स मददगार हो सकता है।