Family Court Korba Recruitment 2024: कुटुम्ब न्यायालय कोरबा भर्ती

Family Court Korba Recruitment 2024: कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जिला कोरबा ( छग ) के अंतर्गत वाहन चालक, आदेशिका वाहक एवं चौकीदार आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी के रिक्त पदों पर भर्ती योग्यता प्राप्त भारतीय नागरिको से कुटुंब कोर्ट कोरबा में 21/06/2024 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।

kutumb court korba recruitment 2024

Vacancy Details Family Court Korba 

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
वाहन चालकसामान्य – 01 पद
आदेशिका वाहकअ.ज.ज. – 01 पद
चौकीदारअ.ज.ज. – 01 पद
कुल- 03 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1. 05वी / 08 वी / 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।

आयु – सीमा 

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि25/05/2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि25/05/2024
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि21/06/2024

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. अंकसूची
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क 

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे 

पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 21/06/2024 की संध्या 05 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कोरबा में डाक / स्पीड पोस्ट से भेज सकते है । अन्य माध्यम से आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन के साथ सभी वांछित दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करे।

वेतनमान 

  • Minimum: 5,600/-
  • Maximum: 62,000/-

महत्वपूर्ण लिंक्स 

आवेदन फॉर्म :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- Click Here

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • मेरिट सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment