Aamcho Bastar Heritage Society Asana Vacancy 2024: आमचो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी में शैक्षणिक पदों की भर्ती

Aamcho Bastar Heritage Society Asana Vacancy 2024: आमचो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी, जिला बस्तर अंतर्गत संस्थाएँ बस्तर एकेडमी ऑफ़ डांस, आर्ट एंड लिटरेचर ( बादल ) के 11 संविदा पदों पर वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से सेवा में लिया जायेगा। इक्षुक और योग्य उम्मीदवार 08 जून से 14 जून सुबह 10:30 से शाम 05:00 बजे तक आमचो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी, बादल आसना, जगदलपुर जिला बस्तर ( छग ) में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

Aamcho Bastar Heritage Society Asana Vacancy
Aamcho Bastar Heritage Society Asana Vacancy 2024

Job Details Aamcho Bastar Heritage Society Badal Asana, Jagdalpur, Bastar CG.

भाषा संकाय सहायक ( गोंडी ) ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

भाषा संकाय सहायक ( भतरी ) ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

संकाय सहायक ( घुर्वी ) ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

भरतनाट्यम ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

थियेटर ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

योग ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

चित्रकला ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

संगीतकार तबला ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

संगीतकार मृदंगम ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

आवासीय प्रभारी ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

भृत्य ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित

कुल – 11 पद

# Family Court Korba Jobs 2024

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1. 08 वी / 10वी  / स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।

आयु – सीमा 

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 70 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि07/06/2024
आवेदन की तिथि08/06/2024 – 14/06/2024
Walk in Interview तिथि18-21/06/2024

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. अंकसूची
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क 

  • 100/-

आवेदन कैसे करे 

उम्मीदवार 08 जून से 14 जून सुबह 10:30 से शाम 05:00 बजे तक आमचो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी, बादल आसना, जगदलपुर जिला बस्तर ( छग ) में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

वेतनमान 

  • Minimum: 9,000/-
  • Maximum: 38,000/-

महत्वपूर्ण लिंक्स 

आवेदन फॉर्म Details :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- Click Here

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • साक्षात्कार
  • मेरिट सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment