District Project Co-ordinator Recruitment 2024 : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत “District Project Co-ordinator” के पद पर संविदा संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु 05/03/2024 को विज्ञापन जारी किया है। उक्त पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजना 11-03-2024 को आयोजित कराया जायेगा।
रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :-
पद का नाम | रिक्त पदों की संख्या |
District Project Co-ordinator | |
कुल | 01 पद |
शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-
- Degree / Diploma Certificate with Related Trade. See Full Notification on Official Advertisement.
आयु – सीमा || Age-Limit :-
अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार करे –
- आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु – 45 वर्ष
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-
- पोस्ट जारी होने तिथि : 05 March 2024
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/03/2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 11/03/2024
- माध्यम : Offline
- Merit List : Notified
महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-
- 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।
आवेदन शुल्क || Application Fee
- नहीं लगेगा।
आवेदन कैसे करे ? CG District Project Co-ordinator Vacancy 2024
अधिकारिक वेबसाइट में दिए गये आवेदन फॉर्म को निकाल कर उसमे मांगी गई जानकारी को सही – सही और साफ अक्षरों में लिखकर जिस दिन साक्षात्कार का आयोजन है उस दिन अपने मूल एवं छायाप्रति दस्तावेजो सहित आवेदन को प्रस्तुत करते हुए वाक इन में सम्मिलित हो सकते है।
आवेदन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट https://narayanpur.gov.in/ के भर्ती सेक्शन में मौजूद है।
वेतनमान || Salary :-
- चयनित उम्मीदवारों को 35,000 रूपये का मासिक मानदेय प्रदान किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स || CG District Project Co-ordinator Recruitment 2024
आवेदन फॉर्म :- | यहाँ देखे |
विभागीय विज्ञापन :- | अधिसूचना देखे |
विभागीय वेबसाइट :- | narayanpur.gov.in |
चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?
- प्रमाण पत्रों के अंको
- लिखित / कौशल / साक्षात्कार
- स्कील टेस्ट
- मेरिट सूची
- इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert