District Court Raipur Recruitment 2024 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर, छग. में भर्ती

District Court Raipur Recruitment 2024 कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के सामान्य स्थापना में निम्नानुसार स्टेनोग्राफर हिंदी ( नियमित ), स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर हिंदी ( संविदा कोर्ट मैनेजर स्टाफ ), क्लर्क ( संविदा कोर्ट मैनेजर स्टाफ ),  सहायक ग्रेड 3 तथा आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी के रिक्त पदों की सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु भारत के नागरिको से निर्धरित प्रारूप से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। रिक्ति का विवरण निम्न है :-

District Court Raipur Recruitment 2024

Vacancy Details District Court Raipur Raipur Bharti

  • भर्ती संगठन का नाम -जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर (छ.ग.)
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 24 पद
  • आवेदन मोड – Drop-Box
  • नौकरी स्थान -रायपुर  छग.
  • ऑफिसियल साइट districts.ecourts.gov.in

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

Post Name  No of Post
स्टेनोग्राफर हिंदी
  • अनु जाति – 01
स्टेनोटाइपिस्ट
  • अनु जनजाति – 01
स्टेनोग्राफर हिंदी ( संविदा कोर्ट मैनेजर स्टाफ )
  • अनारक्षित – 01
क्लर्क ( संविदा कोर्ट मैनेजर स्टाफ )
  • अनारक्षित – 01
सहायक ग्रेड 03
  • अनु जाति – 01
  • अनु जनजाति – 04
  • अनारक्षित – 01
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी
  • अनु जाति – 03
  • अ.पि.व. – 01
  • अनारक्षित – 10
Total  24 Post

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-

  1. 08th pass
  2. स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
  3. हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 5000 की (key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिये(गति के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा लिया जावेगी) 
  4. एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा।

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 09 March 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 09/03/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि :30/03/2024
  4. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 08वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ? District Court Raipur Vacancy 2024 

आवेदन फॉर्म विभागीय विज्ञापन में संलग्न है .

पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनाँक 30.03.2024 संध्या 5 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र स्टेनोग्राफर हिंदी ( नियमित ), स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर हिंदी ( संविदा कोर्ट मैनेजर स्टाफ ), क्लर्क ( संविदा कोर्ट मैनेजर स्टाफ ),  सहायक ग्रेड 3 तथा आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी लिखा हो जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर (छ.ग.) के कार्यालय में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेगे।

डाक / स्पीड पोस्ट से भेजे गए आवेदन अमान्य है इसलिए इसका ध्यान जरुर रखे. अलग – अलग आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अलग – अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा.

बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा. अपने पहचान हेतु कोई भी एक फोटो आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट की कॉपी अवश्य संलग्न करे साथ में हाल ही का पासपोर्ट साइज़ का रंगीन फोटो भी दर्ज करे.

आवेदन फॉर्म भरते समय जानकारी को सही और साफ – साफ अक्षरों में लिखे काट – छांट न करे और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जानकारी भी सही ढंग से भरे फिर आवेदन जमा करे.

 

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 10,620/-
  • Maximum: 91,300/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || District Court Raipur Recruitment 2024

  1. District Court Bastar Vacancy 2023
फॉर्म भरे :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :-  अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :-  districts.ecourts.gov.in

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( District Court Raipur ) में चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षा
  • मेरिट सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

5 thoughts on “District Court Raipur Recruitment 2024 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर, छग. में भर्ती”

Leave a Comment