Dhamtari Awas Mitra Recruitment 2024: जिला पंचायत धमतरी में आवास मित्र के 248 पदों पर बम्पर भर्ती

Dhamtari Awas Mitra Recruitment 2024:-प्रधानमत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सभी आवासहीन और बेघर परिवारों को मार्च 2024 तक पक्के मकान के साथ शौचालय उपलब्ध कराना है। हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय धमतरी, नगरी, कुरुद और मगरलोड में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 20/09/2024 शाम 05:30 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

Dhamtari Awas Mitra Recruitment 2024

रिक्ति का विवरण :-

पद का नाम – आवास मित्र

विकासखंड का नाम आवास मित्रों की संख्या 
धमतरी51 पद
कुरुद70 पद
मगरलोड49 पद
नगरी78 पद
योग:-248 पद 

संख्या – 150 आवास निर्माण के पीछे 01 आवास मित्र की नियुक्ति की जाएगी।

वेतनमान

एक आवास पूर्ण होने पर 1000/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।

योग्यता विवरण :- 

बी.ई.  / डिप्लोमा / 12वी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी पात्र होंगे। बी. ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.  ए ( ग्रामीण विकास ) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी। एक आवास के कार्य को 12 महीने में पूर्ण कराना होगा।

आयु-सीमा :- 

उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन :- 

जिला पंचायत को आवेदक अपने अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के ऊपर जनपद पंचायत का नाम अवश्य लिखना होगा।

अंक निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया

हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण – 65 अंक

बीई सिविल / बीई डिप्लोमा उत्तीर्ण – 15 अंक

पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक

बेयर फुट तकनीशियन – 10 अंक

महिला स्व सहायता के सदस्य या बैंक सखी – 10 अंक

उम्मीदवारों का चयन जनपद पंचायत के द्वारा किया जायेगा और पात्र उम्मीदवारों की सूची सुचना पटल पर चस्पा का दिया जायेगा।

आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

आवेदन फॉर्म का प्रारूप निचे लिंक से या वेबसाइट https://dhamtari.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है। इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को भरकर अपने समबन्धित विकासखंड के नाम से ( धमतरी/कुरुद/मगरलोड/नगरी ) प्रेषित या जमा कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक धमतरी आवास मित्र वेकेंसी भर्ती :-

आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन 

विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment