CSPDCL Apprenticeship Course 2022 | ग्रेजुएट अपरेंटिस की 01 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु भर्ती

CSPDCL Apprenticeship Course 2022 : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अप्रेन्टिशिप एक्ट 1961 (as amended in ,1973,1986 & 2014) के अंतर्गत छ.स्टे.पा. डिस्ट्री. कं.लि. द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक (01) वर्षीय अप्रेन्टिशिप (Apprenticeship) की व्यवस्था की गई है :-

       क्रमांक     विषय (संकाय)      शिशु की संख्या   शैक्षणिक योग्यता    शिक्षुवृत्ति की दर
01. Bachelor of Science (B.Sc.)     11 पद मान्यता प्राप्त संस्थान /विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक रू. 9,000 /-प्रतिमाह
02. Bachelor of Commerce (B.Com)     11 पद
03. Bachelor of Computer Applications (B.B.A.)     12 पद
04. Bachelor of Business Administration (B.B.A.)     11 पद
           योग:-            45

उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक उम्मीदवारों से (Apprenticeship) प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है |

नियम एवं शर्ते :-

 01. चयन प्रक्रिया :- प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अप्रेन्टिस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंको के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा |

02. प्रशिक्षण अवधि :- उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक (01) वर्ष के अवधि के लिये होगी | प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छ.स्टे.पा.डिस्ट्री.कं.लि. में अस्थाई /स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे |

03. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है /कर रहे है वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है |

04. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोसणा-पत्र प्रस्तुत करना होगा की उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेन्टिस एक्ट 1961 (as amended in 1973,1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं की है |

शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि से (एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष) होने पर 10 रू. का स्टाम पेपर तथा तीन वर्ष से कम हो तो उम्मीदवारों को 20 रू. का स्टाम पेपर में स्व-शपथ पत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा | स्नातक से तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होगी | 

05. प्रशिक्षुओं (Apprentices) के हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी |

06. अभ्यार्थियों को National Apprenticeship Training Scheme (NATS) में अपना Registration (www.mhrdnats.gov.in) में करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना है | 

07. आवेदन-पत्र सलग्न है, कृपया आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही प्रविस्ट करे |

08. आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतिया सलग्न करना अनिवार्य होगा :-

a. 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची की छायाप्रति |

b. स्नातक/डिप्लोमा की अंकसूची /प्रमाण पत्र की छायाप्रति |

c. अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाती प्रमाण पत्र की छायाप्रति सलग्न करना अनिवार्य है |

d. स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति |

e. National Apprenticeship Training Scheme (NATS) का Registration Form in which Registration Number and other Details are filled.

9. आवेदन करने की अंतिम तिथि -29.12.2022 | आवेदन पत्रों को दिनांक 29.12.2022 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यकालीन समय शाम 03:00 से शाम 05:00 तक) जमा कर सकते है | अंतिम तिथि के पश्चात आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा |

10. आवेदन-पत्र सलग्न प्रारूप में प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियो सहित एक 36.5×25.5 के बंद लिफाफा में अंतिम तिथि तक निम्न पत्ते पर प्रेसित /जमा करे :-

मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास)

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड

कोटा रोड ,गुढ़ियारी रायपुर 492009 (छ.ग.)

  विभागीय विज्ञापन | विभागीय वेबसाइट 

नमस्कार, जय छत्तीसगढ़ मेरा नाम देवेंद्र कुमार है। मै इस वेबसाइट का स्वामित्व/संचालक हूँ। मै इस ब्लॉग में छत्तीसगढ़ के न्यूज, शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजना, प्रवेश पत्र, परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा इत्यादि टॉपिक की जानकारी साझा करता हूँ।

3 thoughts on “CSPDCL Apprenticeship Course 2022 | ग्रेजुएट अपरेंटिस की 01 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु भर्ती”

Leave a Comment