Court Manager Bilaspur High Court Recruitment 2023 : हाई कोर्ट बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कोर्ट मैनेजर के रिक्त 14 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इक्षुक आवेदक इसके निर्धारित मापदंड को अध्ययन करके आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट के माध्यम से 19-10-2023 तक विभाग के पते में भेज सकते है। आवेदन फॉर्म विज्ञापन में संलग्न है जिसकी हार्ड कॉपी को निकालकर आवेदन प्रारूप तैयार कर सकते है। अन्य विवरण निम्न है –
Notification Court Manager CG Bilaspur High Court Bharti 2023
- भर्ती संगठन का नाम – बिलासपुर हाई कोर्ट
- कुल रिक्तियों की संख्या – 14 पद
- आवेदन मोड – स्पीड पोस्ट से,
- नौकरी स्थान – बिलासपुर छग.
- ऑफिसियल साइट – https://highcourt.cg.gov.in/
- Also read – CG Bijli Vibhag Bharti 2023
रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :-
Vacant Post Name | No of Post |
Court Manager |
|
Total : | 14 Posts |
शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-
- MBA / Advance Diploma in General Management.
आयु – सीमा || Age-Limit :-
अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –
- आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-
- पोस्ट जारी होने तिथि : 23 sep 2023
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 23/09/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि : 19/10/2023
- माध्यम : Speed Post
- Merit List : Notified
महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-
- 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।
आवेदन शुल्क || Application Fee
- नहीं लगेगा।
आवेदन कैसे करे ? CG Court Manager Bilaspur High Court Vacancy 2023-24
- आवेदन फॉर्म को The Registrar general, High court of Chhattisgarh, Bodri, Bilaspur ( C.G. ) के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से 19/10/2023 तक प्रेषित कर सकते है। आवेदन फॉर्म विज्ञापन में संलग्न है।
वेतनमान || Salary Structure :-
- Minimum: 49,100/-
- Maximum: 1,55,800/-
महत्वपूर्ण लिंक्स || Court Manager Bilaspur High Court Recruitment 2023-2024
आवेदन फॉर्म :- | Application Form |
विभागीय विज्ञापन :- | अधिसूचना देखे |
विभागीय वेबसाइट :- | highcourt.cg.gov.in |
चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?
- प्रमाण पत्रों के अंको
- लिखित / कौशल / साक्षात्कार
- स्कील टेस्ट
- वस्रीयता सूची
- इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-
Q1. इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?
इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।
Q2. इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?
आवेदन speed post se करना होगा।
Ssc
Yes I’m interested
Apply