Collector Office Surajpur Recruitment 2023 | कलेक्टर ऑफिस, आदिवासी विकास, सूरजपुर में वाहन चालक, भृत्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक वर्ग 03 के पदों पर सीधी भर्ती

Collector Office Surajpur Recruitment 2023 कार्यालय कलेक्टर, आदिवासी विकास सूरजपुर, जिला सूरजपुर के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु सूरजपुर जिले के निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है। विस्तृत जानकारियाँ निम्न है –

Collector Office Surajpur Recruitment 2023

Brief Details Collector Office Surajpur 2023

Organization Name कार्यालय कलेक्टर, आदिवासी विकास सूरजपुर
Job Profile वाहन चालक, भृत्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक वर्ग 03
रिक्तियों की संख्या 13 पद
Application Mode डाक से
Jobs Category नियमित भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2023
Job Location सूरजपुर, छत्तीसगढ़
Official Site https://surajpur.nic.in/

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details Category Wise :- 

रिक्त पदों का नाम रिक्तियों की संख्या वर्गवार
सहायक ग्रेड 03 02 पद अनारक्षित
डाटा एंट्री ऑपरेटर 01 पद अनु जनजाति, 01 पद अनारक्षित
वाहन चालक 01 पद अनु जनजाति, 01 पद अनारक्षित
भृत्य नियमित 02 पद अनु जनजाति, 01 पद अनु जाति, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग,  03 पद अनारक्षित
योग – 13 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-

  1. 05वी / 08वी / 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
  2. एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र सहायक ग्रेड 3 और ऑपरेटर के लिए।

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 45 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 15 May 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 15/05/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 30/05/2023 05:00 pm
  4. माध्यम : Offline
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 05वी / 08वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. कंप्यूटर प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ? Collector Office Surajpur Vacancy 2023-24 

  • फॉर्म विभागीय अधिसूचना में संलग्न है।
  • डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास जिला सूरजपुर के पते में दिनांक 30.05.2023 तक सांय 05:00 बजे तक भेज सकते है.

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 19,500/-
  • Maximum: 62,000/-
  • Grade Pay : Available

महत्वपूर्ण लिंक्स || Collector Office Surajpur Recruitment 2023-24

आवेदन फॉर्म :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :-  अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :-  surajpur.nic.in

कलेक्टर ऑफिस सूरजपुर में चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • परीक्षा / अनुभव / कौशल परीक्षा / मेरिट सूची.
  • जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े   ग्रुप 01 में जुड़े 

Leave a Comment