Chhattisgarh Vyapam Profile Registration Guideline : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा निकट भविष्य में विभिन्न प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। यह देखा गया है की आमतौर पर एक ही आवेदक कई परीक्षाओं हेतु आवेदन करते है। प्रत्येक आवेदन में उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार – बार भरनी होती है। अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने आवेदकों के प्रोफाइल पंजीयन की व्यवस्था अपने पोर्टल पर की है। एक बार व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन ( पंजीकरण ) करने के बाद परीक्षा विशेष करने के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बार – बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वमेव आ जाएगी। इसमें त्रुटी की सम्भावना कम होगी।
Need the job
Job ka update bhejna
New vacancy show
please join our telegram t.me/cgfreejobalert
Need a job
Imp