Chhattisgarh Van seva ( Combined ) pariksha-2020 hetu interview, Document verification 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 08.11.2021 के द्वारा छग शासन के अंतर्गत वन विभाग के कुल 211 विज्ञापित पदों हेतु लिखित परीक्षा परिणाम दिनांक 09.09.2022 को जारी किया गया है। उक्त लिखित परीक्षा के प्राप्तांको के उपलब्धता के आधार पर कुल 635 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है। आयोग द्वारा चिन्हांकित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 18.05.2023 से 03.06.2023 तक आयोजित किया जावेगा। साक्षात्कार के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को आना पड़ेगा अगर कोई अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में नहीं आता है तो उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। सत्यापन / साक्षात्कार आयोग के कार्यालय में निर्धीरत समय में किया जायेगा। सभी मूल एवं छायाप्रति अभिलेखों को जरूर लाये।
New Update CG Forest Service ( Combined ) Exam-2020 Document Verification and Interview 18.05.2023 to 03.06.2023
विभागीय अधिसूचना देखे || ऑफिसियल साइट
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े ⇒ ग्रुप 01 में जुड़े