CGPSC Notification 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य सेवा में 242 पदों पर भर्ती

CGPSC Notification 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए 26 नवंबर 2023 को अधिसूचना ( Notification ) जारी किया है। राज्य सेवा परीक्षा में फॉर्म भरने हेतु इक्षुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर दिनांक 01/12/2023 से 30/12/2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। 

CGPSC State Service Exam Notification Details 2023

  • भर्ती संगठन का नाम –  छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023
  • कुल रिक्तियों की संख्या242 पद
  • आवेदन मोड – ऑनलाइन मोड
  • नौकरी स्थान – All Chhattisgarh.
  • ऑफिसियल साइट – https://psc.cg.gov.in/
  • Also read : cg higher education bharti 2023

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
उप जिलाध्यक्ष8
वित्त सेवा अधिकारी6
खाद्य अधिकारी / सहायक संचालक03
जिला आबकारी अधिकारी11
जिला महिला एवं एवं बाल विकास विभाग अधिकारी06
जिला पंजीयक 01
राज्य कर सहायक आयुक्त06 
अधीक्षक जिला जेल06
सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनु जाति विभाग10
सहायक पंजीयक 14
जिला सेनानी 11
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( जनपद पंचायत )10
बाल विकास परियोजना अधिकारी07
लेखा सेवा अधिकारी23
नायब तहसीलदार 42 
राज्य कर निरीक्षक34
सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी44
कुल242 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-

  1. सम्बंधित स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 28 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 26 November 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 01/12/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 30/12/2023 
  4. माध्यम : Online
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे ? CGPSC Vacancy 2023-24 

  • इक्षुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को विभाग के साईट https://psc.cg.gov.in/ से भर सकते है .

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 28,700/-
  • Maximum: 56,100/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || CGPSC State Service Exam Recruitment 2023-2024

आवेदन फॉर्म :-Apply Online ( ऑनलाइन 01 दिसम्बर से प्रारंभ होगा )
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :-Click Here

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • वस्रीयता सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )

Q1. इस भर्ती में कौन – कौन आवेदन कर सकते है ?

इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

Q2. इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

इसमें आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा।

Leave a Comment