CGMFPFED Recruitment 2022 | कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज भर्ती

CGMFPFED Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, अटल नगर, नवा रायपुर, अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के संचालन हेतु, इंटर्नशिप प्रोग्राम वर्ष 2021-2022 ( मार्च 2021 से अप्रैल 2022 तक ) में इंटर्नशिप पूर्ण किये गए अभ्यर्थियों का चयन यंग प्रोफेशनल के रूप में चयन किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु उपरोक्त अवधि में संतोषजनक रूप में इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन दिनाँक 28-05-2022 तक ईमेल – [email protected] के माध्यम से आमंत्रित किया जाना है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 30-05-2022 समय दोपहर 12 : 00 से साक्षात्कार आयोजन कर यंग प्रोफेशनल के पदों में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।

जो उम्मीदवार अपना कैरियर Young Professional Vacancy Bharti 2022 में बनाना चाहते है, और Govt CGMFPFED Jobs में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ईमेल से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज भर्ती 2022 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 01 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

CGMFPFED Full Form – Chhattisgarh State Minor Forest Produce ( Treading and development ) Co-operative Federation Limited.

√ पद जारी होने की तिथि :- 20 MAY 2022.

√ आवेदन करने का मोड :- ईमेल

CGMFPFED Recruitment 2022

कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज में भर्ती

Adv. Date – 20 MAY 2022

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details :-

  • भर्ती विभाग का नाम – कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज
  • भर्ती पद का नाम – यंग प्रोफेशनल
  • कुल पदों की संख्या – 01 पद
  • आवेदन मोड –  ऑफ लाइन
  • नौकरी की श्रेणी – नियमित / अंशकालीन
  • नौकरी स्थान – छत्तीसगढ़
  • ऑफिसियल साइट – https://www.cgmfpfed.org/

रिक्तियों का विवरण CGMFPFED Young Professional Jobs 2022 –

 पद का नाम  कुल पदों की संख्या 
 यंग प्रोफेशनल 01 पद ( विज्ञापन देखे अधिक जानकारी के लिए )
 योग – 01 पद

 

शैक्षणिक योग्यताएँ / तकनीकी Qualifications क्या है :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से निम्न परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए –
  • बीएससी ( कृषि / उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री / बाओलोजी ) एवं बी.ई. / बी. टेक. ( फ़ूड टेक्नोलॉजी / मेकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग ) स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण न्यूनतम 55% अंको के साथ।
  • आवश्यक अनुभव – छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशिप कार्यक्रम ( वर्ष 2022 ) अंतर्गत इंटर्नशिप पूर्ण किया गया हो।
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा CGMFPFED Bharti 2022

उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/01/2022 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 20 May 2022
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 20/05/2022
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 28/05/2022
  4. माध्यम : Email 
  5. चयन के बाद उपस्थिति अंतिम तिथि : 13-06-2022
  6. इंटरव्यू की तिथि : 30-05-2022 दोपहर 12 बजे से 
  7. साक्षात्कार परिणाम की घोषणा –  06 जून 2022 दोपहर 12 बजे विभागीय वेबसाइट में 

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी एड्रेस
  5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

आवेदन शुल्क CGMFPFED Jobs 2022

  • अनु जाति  – 00/-
  • अनु जनजाति – 00/-
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
  • सामान्य – 00/-
  • अधिक जानकारी के लिए CGMFPFED Vacancies 2022  के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे CGMFPFED Vacancy 2022  

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट cgmfpfed.org में जाना है 
  2. इसके बाद इसमें MenuRecruitment में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CGMFPFED Young Professional Vigyapan दिख जायेगा
  4. डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  5. आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  6. इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  7. आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
  8. आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
  9. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  10. अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को विभाग द्वारा दिए गए विभागीय ईमेल में निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते है।
  11. आवेदन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभागीय अधिसूचना में दिया गया है।

वेतनमान Salary CG MFPFED 2022 :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis,

  • Minimum: 15,000/-
  • Maximum: 15,000/-
  • Grade Pay: Available – प्रदर्शन के आधार पर 

√ आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स :-

आवेदन फॉर्म भरे :-“क्लिक करे” 
विभागीय विज्ञापन :-“क्लिक करे” 
विभागीय वेबसाइट :-“क्लिक करे” 

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित में भर्ती चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • मेरिट के आधार पर,
  • शार्ट लिस्ट,
  • लिखित परीक्षा,
  • कौशल परीक्षा,
  • साक्षात्कार,
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

CGMFPFED Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CGMFPFED Recruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती Chhattisgarh State Minor Forest Produce ( Treading and development ) Co-operative Federation Limited Govt Jobs 2022 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।

Leave a Comment