CG Vyapam Lab Technician Assistant Recruitment 2024 | छत्तीसगढ़ व्यापम में विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती, देखे आवेदन विवरण

CG Vyapam Lab Technician Assistant Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने संचालनालय राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर ( छग ) के अंतर्गत तृतीय श्रेणी के पद प्रयोगशाला तकनीशियन के 08 पद तथा प्रयोगशाला सहायक के 08 पद कुल 16 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु, छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किया है. जो अभ्यर्थी इस रोजगार अधिसूचना CG Vyapam Lab Technician and Lab Assistant Jobs 2024 में आवेदन करना चाहते है वे पात्रता मापदंड का अवलोकन करने निर्धारित तिथि 11/02/2024 तक आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते है. आवेदन का विस्तृत विवरण निम्न है –

CG Vyapam Lab Technician Assistant Recruitment 2024

Brief Notification CG Vyapam Lab Technician Assistant Vacancy Bharti 2024 – 2025 

  • भर्ती संगठन का नामChhattisgarh Vyavsayik Pariksha Mandal Raipur 
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 16 पद
  • आवेदन मोड – Online mode
  • नौकरी स्थान – All Chhattisgarh
  • ऑफिसियल साइट – https://vyapam.cgstate.gov.in/
  • Also read – bemetara bharti 2024

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
प्रयोगशाला तकनीशियन 
  • अनु जाति –  02 पद
  • अनु जनजाति – 02 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
  • अनारक्षित – 03 पद
प्रयोगशाला सहायक
  • अनु जाति –  0१ पद
  • अनु जनजाति – 02 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद
  • अनारक्षित – 04 पद
कुल16 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  • प्रयोगशाला तकनीशियन :- 

अनिवार्य योग्यताए – विज्ञान विषय में स्नातक उपाधि ( भौतिकी / रसायन / वनस्पति / प्राणिविज्ञान / फॉरेंसिक साइंस / बायोटेक्नोलॉजी / सूक्ष्मजीव विज्ञान में से किसी एक विषय सहित बीएससी उपाधि ) वांछनीय – विज्ञान प्रयोगशाला में 02 वर्ष कार्य करने का अनुभव.

  • प्रयोगशाला सहायक :- 

अनिवार्य योग्यताए – विज्ञान विषय सहित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा अथवा विज्ञान विषय सहित 10 + 2 शिक्षा प्रणाली उत्तीर्ण होना चाहिए. वांछनीय – विज्ञान प्रयोगशाला में 02 वर्ष कार्य करने का अनुभव.

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 12 January 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 12/01/2024 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 11/02/2024
  4. त्रुटि सुधार : 12/02/2024 to 14/02/2024
  5. माध्यम : Online
  6. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • नहीं लगेगा।

Syllabus –

# प्रयोगशाला तकनीशियन  # प्रयोगशाला सहायक 

आवेदन कैसे करे ? CG Vyapam Lab Technician Assistant Vacancy 2024

उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के ऑफिसियल वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक से आवेदन फॉर्म भर सकते है. यदि कोई अभ्यर्थी व्यापम में नया आवेदन कर रहे है तो उन्हें सबसे पहले पंजीयन करना होगा उसके बाद आवेदन फॉर्म भर सकते है. और जिसका पहले से व्यापम में पंजीयन है वे अपना आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर आवेदन कर सकते है।

वेतनमान || Salary Structure :-

  • Minimum: 22,400/-
  • Maximum: 28,700/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || CG Vyapam Lab Technician Assistant Recruitment 2024

आवेदन फॉर्म :-  Apply now
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :-vyapam.cgstate.gov.in

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • मेरिट सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

Q1. इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?

इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

Q2. इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

इसमें आवेदन सीजी व्यापम के साइट में जाकर ऑनलाइन करना होगा।

Leave a Comment