CG Sports Coach Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में प्रशिक्षक ( कोच ) की सीधी भर्ती

CG Sports Coach Recruitment 2024:- छत्तीसगढ़  शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मंत्रालय के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ प्रशिक्षक (कोच) के रिक्त तृतीय श्रेणी के पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है । छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म दिनांक 16-08-2024 सांय 05:00 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पदों का विवरण और अन्य जानकारी निम्न है :-

CG Sports Coach Recruitment 2024

रिक्त पद का विवरण :-

पद का नाम : प्रशिक्षक (कोच) संविदा
कुल – 26 पद

एथलेटिक्स ( रनिंग, जम्पिंग ) – 02 पद

टेनिस – 02 पद

फ़ुटबाल – 05 पद

बैटमिन्टन – 01 पद

आर्चरी – 04 पद

होंकी – 05 पद

कबड्डी – 02 पद

व्हालीबल – 01 पद

वेटलिफ्टिंग – 01 पद

कयाकिंग-केनोइंग – 01 पद

मलखम्ब – 01 पद

कुस्ती – 01 पद

वेतनमान:

संविदा वेतन – 26490/- प्रति माह।

शैक्षणिक योग्यता :-

राष्ट्रीय क्रीडा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष डिप्लोमा।

महत्वपूर्ण तिथियां :- 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि दिनांक 02 / 08 / 2024

आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 16 / 08 / 2024

आयु सीमा :-

आवेदक की आयु दिनांक 01 / 01 / 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करे ?

आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण में स्वीकार किये जावेंगे। इक्षुक उम्मीदवार आवेदन को पूर्णतः भरकर हस्ताक्षर कर एवं सलग्न होने वाले समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति सलग्न कर आवेदन फॉर्म को प्रेषित कर सकते है।

विभागीय विज्ञापन 

आवेदन फॉर्म का प्रारूप 

विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment