CG Shikshak Bharti 2024: सभी बी.एड / डीएड डिग्री धारियों के लिए गुड न्यूज़ 32948 पदों पर दो चरणों में होगी भर्ती की प्रक्रिया। प्रथम चरण में 16484 और द्वितीय चरण में 16464 की छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को चरणबद्ध 3 साल के अन्दर में पूरा करना है। इस भर्ती से हजारो डिग्री धारी अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना पूरा होगा साथ में शिक्षा व्यवस्था में भी शिक्षको की कमी दूर होगा। इस भर्ती का अधिसूचना जल्द ही व्यापम के अधिकारिक वेबसाइट में देखने को मिलेगा। विज्ञापन जुलाई-अगस्त में आ जायेगा।
पदों का विवरण
सहायक शिक्षक
सहायक शिक्षक प्रयोगशाला
शिक्षक ( हिंदी / संस्कृत / अंग्रेजी / गणित / जीवविज्ञान / सामाजिक विज्ञान )
शिक्षक कृषि
व्यायाम शिक्षक
ग्रंथपाल
व्याख्याता ( विषयवार )
इस भर्ती का सुचना लिंक – सुचना पीडीऍफ़ में देखे 2024.