CG Prepaid Smart Meter 2023 छत्तीसगढ़ राज्य में भी अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर जारी हो गया है। अब घर हो या ऑफिस या अन्य कोई संसथान बिजली चलाने के लिए जल्द ही मोबाइल जैसे रिचार्ज करना पड़ेगा, तभी आपके घर का बिजली चलेगा। इसमें हालाँकि बीपीएल उपभोक्ताओं को 30 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा दिया जायेगा लेकिन, उससे अधिक यूनिट की खपत होता है तो आपको रिचार्ज करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में Smart Meter लगाने का प्रोसेस अगले माह चालू हो जायेगा। प्रीपेड स्मार्ट मीटर से आशय है की आप अपने हिसाब से कितना भी यूनिट रिचार्ज कर पाएंगे। लेकिन यह रिचार्ज आपको एडवांस में करना होगा तभी आप बिजली का उपयोग कर पाएंगे।