CG Mahtari Express Bharti 2023 | छग. 102 महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा में कार्य हेतु ड्राइवर, टेलीकॉलर और ईएमटी पदों पर भर्ती

CG Mahtari Express Bharti 2023 : कम्युनिटी एक्शन थ्रु मोटिवेशनल प्रोग्राम “कैंप” द्वारा 102 महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा में कार्य करने हेतु छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण जिलों से भारी मात्रा में निम्न पदों ड्राइवर, टेलीकॉलर और ईएमटी के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। ऐसे उम्मीदवार जो अपना कैरियर एम्बुलेंस फील्ड में बनाना चाहते है, वे निचे दिए हुए पदों का विवरण और आवश्यक विवरण को देख सकते है –

CG Mahtari Express Bharti 2023

Vacancy Details CG Mahtari Express Driver, Tally Caller amd EMT Bharti 2023

  • भर्ती विभाग का नाम – छग. 102 महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा
  • कुल रिक्तियों की संख्या – विभिन्न पद रिक्त है
  • आवेदन मोड – ईमेल से,
  • नौकरी स्थान – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ 
  • ऑफिसियल साइट – camp.org.in

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

पद का नाम  योग्यता 
इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियनबीएससी नर्सिंग
ड्राइवर08वी उत्तीर्ण
टेलीकॉलर ( केवल रायपुर के लिए )स्नातक व कंप्यूटर का ज्ञान
कुलविभिन्न पद 

CG Mahtari Express Bharti 2023 post details

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. 08 वी / डिप्लोमा / डिग्री।

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु –
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 28 August 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 01/09/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 15/09/2023 
  4. माध्यम : Walk in Interview
  5. स्थान : इनडोर स्टेडियम स्वामी विवेकानंद सरोवर ( बूढ़ा तालाब के सामने ) 
  6. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 08/10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे ? CG Mahtari Express Vacancy 2023-24 

  • संभागीय एम्बुलेंस प्रबंधक, जिला प्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंधक एवं कॉल सेण्टर टीम लीडर के पदों के लिए ईमेल आईडी – [email protected] पर अपना बायोडाटा भेजे।

वेतनमान || Salary Structure :-

  • Minimum: 12,500/-
  • Maximum: 30,000/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || CG Mahtari Express Bharti 2023-2024

आवेदन फॉर्म :-[email protected] पर अपना बायोडाटा भेजे।
विभागीय विज्ञापन :- 
विभागीय वेबसाइट :-camp.org.in

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • वस्रीयता सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

Q1. इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?

इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

Q2. इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

आवेदन Email se करना होगा।

25 thoughts on “CG Mahtari Express Bharti 2023 | छग. 102 महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा में कार्य हेतु ड्राइवर, टेलीकॉलर और ईएमटी पदों पर भर्ती”

  1. Sir main 09/09/2023 ko online rojgar panjiyan ki hu aur usme seal aur signature ni hua h to mera rojgar panjiyan manya hoga ki ni.

    Reply
  2. Sir biodata mail kiye 2 din ho gya h vaha se interview k liye koi response aayega ki ni ya fir hum log jana pdega interview k liye.

    Reply

Leave a Comment