CG Mahila Paryavekshak ( Supervisor ) ke pado par nikli sidhi bharti :- पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती / परिसीमित सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी :-
संछिप्त विवरण – महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक ( सुपरवाईजर ) के रिक्त 440 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन की जावेगी। छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक ( सुपरवाईजर ) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी केवल महिला उम्मीदवारों से, ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किये जाते है। इस भर्ती में दो अलग – अलग पद शामिल है जिसमे पर्यवेक्षक ( सुपरवाईजर ) खुली सीधी भर्ती और पर्यवेक्षक ( सुपरवाईजर ) परिसीमित सीधी भर्ती। इन दोनों पदों में सामान रिक्त संख्या 220-220 पद कुल 440 पद सम्मिलित है, जिसे वर्गवार बांटा गया है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो पर्यवेक्षक ( सुपरवाईजर ) खुली सीधी भर्ती के लिए इसमें किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में स्नातक पास उत्तीर्ण माँगा गया है, और पर्यवेक्षक ( सुपरवाईजर ) परिसीमित सीधी के लिए 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर न्यूनतम 05 वर्ष कार्य किया हो और सत्यापन तक कार्य कर रहा हो।
आयु – सीमा में 01 जनवरी 2023 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष से अधिक न हो। चयनित उम्मीदवारों को 5200 रूपये से 20200 और ग्रेड वेतन 2400/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।
आवेदिका को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस रोजगार समाचार में आवेदन करने के लिए केवल महिला उम्मीदवार की पात्र होंगी। कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया गया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगी।
पर्यवेक्षक ( सुपरवाईजर ) खुली सीधी भर्ती और पर्यवेक्षक ( सुपरवाईजर ) परिसीमित सीधी भर्ती में चयन प्रक्रिया परीक्षा मंडल सीजी व्यापम के तरफ से लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा और उसमे से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों का वर्गवार मेरिट सूची तैयार का चयन किया जायेगा। दोनों पदों के लिए पृथक-पृथक परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा और मेरिट भी दोनों का अलग-अलग जारी किया जायेगा। परीक्षा में ऋणात्मक अंक सम्मिलित रहेगा यानि की चार गलत उत्तर देने पर एक अंक आपके सही उत्तरो से काटा जायेगा 1/4 प्रारूप ।
परीक्षा के लिए सिलेबस बहुत महत्वपूर्ण है। Syllabus से ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे और आपको इसी के आधार पर अपनी तैय्यारी को करना है। बेहतर रैंक के लिए आपको यूनिट वाइज पढाई करना होगा तब आपका सिलेक्शन होगा। सिलेबस को विभागीय विज्ञापन में संलग्न किया गया है। निचे दिए हुए लिंक की सहायता से आप सिलेबस को डाउनलोड करके अध्यापन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां – इस रोजगार समाचार में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 05 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक व्यापम के वेबसाइट के माध्यम से भर सकते है। प्रवेश पत्र परीक्षा के 7 से 10 दिनों के भीतर उपलब्ध करा दिया जायेगा।
अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है, इसके लिए आपको निचे ऑनलाइन आवेदन लिंक में जाना है, अगर आप व्यापम में पहली बार आवेदन फॉर्म भर रहे है तो पहले पंजीयन करे उसके बाद आवेदन कर सकते है। ये पंजीयन आपको एक बार करना है उसके बाद आप व्यापम के साईट से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओ के आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है की आपको व्यापम के प्रोफाइल में आपका आधार को लिंक करना बहुत जरुरी है। अपनी सुविधा के अनुसार आधार को लिंक कर सकते है।
विभापरीक्षा गीय विज्ञापन | ऑनलाइन आवेदन लिंक | सिलेबस देखे
सीजी महिला सुपरवाइजर भर्ती का विस्तृत विवरण देखे
Join Our Telegram Channel :– https://t.me/cgfreejobalert
Latest CG Sarkari Jobs 2023 :-
- CG ADEO Recruitment 2025 | छग. पंचायत एवं ग्रामीण सहायक विकास विस्तार अधिकारी ( एडीईओ ) भर्ती
- CG Post Matric Scholarship Lock Start 2024-25 | छत्तीसगढ़ पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन फॉर्म लॉक होना प्रारम्भ
- Govt Polytechnic College Balod bharti 2024: पॉलिटेक्निक कॉलेज बालोद में भर्ती
- CG Krishi Upaj Mandi Samiti Takhatpur Bilaspur Bharti 2024: Krishi Upaj Mandi Samiti Takhatpur Bilaspur Bharti 2024: कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर जिला बिलासपुर छग में नियमित भर्ती
- Balod Awas mitra Bharti 2024: पीएम आवास योजना अंतर्गत बालोद में आवास मित्र की भर्ती
- Sakti Awas Mitra Vacncy 2024: जिला पंचायत सक्ती में आवास मित्र की भर्ती
- Dantewada Awas Mitra Vacancy 2024: जिला पंचायत, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ( छत्तीसगढ़ ) में आवास मित्र की भर्ती
- KVK Jagdalpur Bharti 2024: कृषि विज्ञान केंद्र जगदलपुर, बस्तर ( छ. ग. ) में भर्ती
- CG B.ed D.el.d Online Counselling 2024-2025 | छग. बीएड और डीएलएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन 05 अगस्त से
- CG ITI Online Admission 2024-25 | छत्तीसगढ़ के आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
- CG Hostel Warden Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करे डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड
- Ramkrishn Mishan ashram Narayanpur bharti 2024: रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में भर्ती
Application ki starting & end date nhi di hai and link bhi nahi Diya hai application form ka
ok update ho jayega dekhiye
Application ka link bhi bhej dijiye sir isme link mil rha hai
last me hai dekh lijiye
Sir ye vekency ki area ke liye hai?
all cg area