CG Kisan Bonus Details 2024 : छत्तीसगढ़ के किसान अपना बोनस का कितना पैसा आया है यहाँ से देखे पूरी जानकारी

CG Kisan Bonus Details 2024 :- छत्तीसगढ़ में खरीफ वर्ष 2014-15 / 2015-16 के धान बेचने वाले किसान की जानकारी को ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है। इसमें जिन किसानो का बोनस का पैसा आया है वे अपना जानकारी को देख सकते है। इसमें आपके बैंक खाता की जानकारी के साथ साथ कितना पैसा आया है उनका भी विवरण को देख सकते है।

CG Kisan Bonus Details 2024

बोनस का विवरण देखने की प्रक्रिया –

  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट  https://cgpaddyonline.co.in/ में जाना है।
  • छग बोनस राशि का विवरण
  • इसके बाद आपके सामने KMS 2014-15 / KMS  2015-16 दिख जायेगा।
  • आपको जिस भी वर्ष का बोनस पैसा का विवरण देखना उसके सामने गोल का चिन्ह है उसमे क्लिक करना है।
  • आपके सामने पूरा जिले का नाम आ जायेगा अब आप जिस भी जिले में निवास करते है उसमे क्लिक करना है और एक अलग से डायलॉग बॉक्स खुल कर आ जायेगा।
  • अब आपके सामने समिति / उपार्जन केंद्र का नाम देखने को मिलेगा यानि की आप ने जिस भी सोसाइटी में धान बेचे है उनका नाम देखने को मिल जायेगा अब उसमे क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पूरा जिन जिन किसानो को बोनस का पैसा मिला है उसका विवरण दिख जायेगा।
  • बोनस देखने का लिंक – क्लिक करे 

Leave a Comment