CG Jila Sahkari Kendriya Bank Maryadit Raipur Recruitment 2022 | जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर छग. में भृत्य, चौकीदार और कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी भर्ती

CG Jila Sahkari Kendriya Bank Maryadit Raipur Recruitment 2022 : संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाए, रायपुर संभाग के परिपालन में एवं समितियों से प्राप्त  प्रस्ताव के आधार पर बैंक क्षेत्र के जिला रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी एवं गरियाबंद के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर, विक्रेता एवं भृत्य / चौकीदार के एक – एक पद की पूर्ति हेतु भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर CG Sahkari Samiti Vacancy Bharti 2022 में बनाना चाहते है, और Govt Maryadit Bank CG Jobs 2022-23 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑफ लाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छग. भर्ती 2022 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 58 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

CG Jila Sahkari Kendriya Bank Maryadit Raipur Recruitment

√ पद जारी होने की तिथि :- 28 सितम्बर 2022

√ आवेदन करने का मोड :- Offline

Adv. of CG Jila Sahkari Kendriya Bank Maryadit Raipur Recruitment 2022

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर छग. में भर्ती

Adv. Date – 28 Sep 2022

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details :-

  • भर्ती विभाग का नाम – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर छग.
  • भर्ती पद का नाम – लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर, विक्रेता एवं भृत्य / चौकीदार
  • कुल पदों की संख्या – 58 पद
  • आवेदन मोड –  ऑफ लाइन
  • नौकरी की श्रेणी – नियमित भर्ती
  • नौकरी स्थान – रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद छग.
  • ऑफिसियल साइट – https://jskbank.com/

रिक्तियों का विवरण  CG Jila Sahkari Kendriya Bank Maryadit Raipur Jobs –

पद का नाम 

समिति का नाम एवं पदसंख्या

  01. जिला रायपुर  कुल – 16 पद ( प्रत्येक में 01 – 01 पद है ) 
 लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर नगरगांव, रायखेड़ा, बरतोरी, लखौली, खमतराई,   परसदा, सारखी, टीला, जामगांव, पिपरौद
 विक्रेता जरौद, सुंदरकेरा, पटेवा, जामगांव
 भृत्य / चौकीदार टेकारी ( मंदिरहसौद ), तोरला
 02. जिला महासमुंद कुल – 09 पद ( प्रत्येक में 01 – 01 पद है ) 
 लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर पटपरपाली
 विक्रेता झारा, समहर, राजाडेरा, कौहाकुडा
 भृत्य / चौकीदार मोंगरापाली, पौंसरा, सरेकेल, भगतदेवरी
 03. जिला धमतरी  कुल – 09 पद ( प्रत्येक में 01 – 01 पद है ) 
 लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर लोहरसी, कुंडेल, कुहकुहा, कुर्राबागतराई, सेमरा (   नगरी )
 विक्रेता कतलबोड़
 भृत्य / चौकीदार कण्डेल, मंदरौद, बगौद
 04. जिला बलौदाबाजार  कुल – 08 पद ( प्रत्येक में 01 – 01 पद है )
 लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर बिटकुली ( बलौदाबाजार ), सलिहा, दुरुग, पेंड्रावन,   बालपुर, साराडीह
 विक्रेता खैरा ( बयां )
 भृत्य / चौकीदारगोलाझर
05. जिला गरियाबंद कुल – 16 पद ( प्रत्येक में 01 – 01 पद है )
 लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर सांकरा, नागाबुड़ा, परसदाकला ( फिंगेश्वर ), देवरी,   जेंजरा, सहसपुर, लोहझर, पंक्तिया, अकलवारा
 विक्रेता नागबुड़ा, मरौदा, कोमा, पोखरा
 भृत्य / चौकीदार सांकरा, बेलटुकरी, पोखरा

योग =

कुल 58 पद 

 

शैक्षणिक योग्यताएँ / तकनीकी Qualifications क्या है :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से निम्न परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए –
  • लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर – 12 वी परीक्षा उत्तीर्ण तथा एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र
  • विक्रेता – 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
  •  भृत्य / चौकीदार – 08 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा –

उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/01/2022 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 28 Sep 2022
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 28/09/2022
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 13/10/2022 05 बजे तक
  4. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  5. CBT Exam date : 2022
  6. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी एड्रेस
  5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

आवेदन शुल्क –

  • अनु जाति  – 00/-
  • अनु जनजाति – 00/-
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
  • सामान्य – 00/-
  • अधिक जानकारी के लिए के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे CG Jila Sahkari Kendriya Bank Maryadit Raipur Vacancy 2022-23

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट में जाना है 
  2. इसके बाद इसमें Vacancy विकल्प में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना  दिख जायेगा
  4. डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  5. आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  6. इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  7. आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
  8. आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
  9. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  10. अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित या जमा कर सकते है।

वेतनमान Salary :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis,

  • Minimum: 5,000/-
  • Maximum: 8,750/-
  • Grade Pay: Available

√ आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स :-

ऑवेदन फॉर्म :- फॉर्म” 
विभागीय विज्ञापन :-“क्लिक करे” 
विभागीय वेबसाइट :-“क्लिक करे” 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद में भर्ती चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • मेरिट के आधार पर,
  • शार्ट लिस्ट,
  • लिखित परीक्षा,
  • कौशल परीक्षा,
  • साक्षात्कार,
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

 Prathmik Krishi Sakh Sahkari Samiti Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CG Jila Sahkari Kendriya Bank Maryadit Raipur Recruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती CG Sahkari Bank Maryadit Society Employees Govt Jobs 2022-2023 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।

17 thoughts on “CG Jila Sahkari Kendriya Bank Maryadit Raipur Recruitment 2022 | जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर छग. में भृत्य, चौकीदार और कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी भर्ती”

  1. Hii hemlata dewangan mujhe govermentjob me intrest hai I can apply job mujhe job ki bhut jarurat hai

    Reply

Leave a Comment