CG ITI Training Officer Trade 14 COPA Result 2023 :- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 2023 के अंतर्गत ट्रेड क्रमांक : 14 कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम को व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में 04 अगस्त 2023 को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार कोपा के इस ट्रेड के लिए प्रशिक्षण अधिकारी हेतु आवेदन किया था वे अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड को व्यापम प्रोफाइल लॉगिन में जाकर देख सकते है –
इसके संबंध में विज्ञापन देखे – | विज्ञापन |
परीक्षा परिणाम और स्कोर कार्ड देखे – | Result |
मेरिट लिस्ट देखे – | Merit List |
Training officer copa