CG ITI me Pravesh Ke Liye Portal ko Punah Khola gaya : छत्तीसगढ़ में शासकीय और गैर शासकीय विभिन्न संकाओ में प्रवेश के लिए पोर्टल को दोबारा चालू किया गया है। यह देखा गया है की बहुत से आईटीआई में कई वर्गों के सीट रिक्त है, जिसे देखते हुए प्रवेश पोर्टल को पुनः खोला गया है। ऐसे उम्मीदवार को आईटीआई में प्रवेश पाना चाहते है वे जिस भी ट्रेड में प्रवेश लेना चाहते है उनकी रिक्त सीटों की जानकारी को देखकर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन फॉर्म को आईटीआई के आधिकारिक वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/ के माध्यम से भरा जा सकता है। सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
प्रवेश के सम्बन्ध में विज्ञापन देखे – | ⇒ विज्ञापन ⇐ |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे – | ⇒ Online Application ⇐ |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : | 06/09/2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि : | 10/09/2023 |
मेरिट लिस्ट डिस्प्ले करना | 13/09/2023 |
मेरिट में नाम आने पर प्रवेश लेने की तिथि | 14/09/2023 से 16/09/2023 तक |
आईटीआई ऑफिसियल साइट – | cgiti.cgstate.gov.in |
mujhe iti me seat chahiye please sir ji maim ji