CG Hostel Warden Recruitment 2024 | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 300 पदों पर, 12वी पास करे आवेदन

CG Hostel Warden Recruitment 2024 आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर ( छग ) अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” ( TSH24 ) के सीधी भर्ती  के रिक्त विभिन्न पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल /स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, नवा रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किया है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर Chhattisgarh Hostel Warden Vacancy में बनाना चाहते है, और CG Chhatrawas Adhikshak Jobs 2024-2025 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024-25 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 300 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

CG Hostel Warden Recruitment 2024

 

भर्ती अधिसूचना जारी छत्तीसगढ़ छात्रावास ( श्रेणी “द”अधीक्षक भर्ती )

CG Hostel Warden Recruitment 2024

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

Notification Release Date – 01 March 2024

हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details :-

  • भर्ती विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 
  • भर्ती पद का नाम – छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक
  • कुल पदों की संख्या – 300+ पद
  • आवेदन मोड –  ऑनलाइन
  • नौकरी की श्रेणी – नियमित भर्ती
  • नौकरी स्थान – सम्पूर्ण, छत्तीसगढ़
  • ऑफिसियल साइट – https://vyapam.cgstate.gov.in/

CGPSC Hostel Warden Jobs Details Category Wise 2024 – 

  1. पद का नाम – सीजी छात्रावास अधीक्षक 
  2. कुल पद – 300 + पद 
Post NameNo of Post
Hostel Warden ( छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द”)
  • अनारक्षित – 114
  • अनु जाति – 33
  • अनु जनजाति – 87
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 37
Hostel Warden  छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” का बैकलॉग पद
  •  29 पद
Total Vacancy 300 Post

 

शैक्षणिक योग्यताएँ / तकनीकी Qualifications क्या है :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी  की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, कंप्यूटर प्रशिक्षित को अधिमान्यता दी जाएगी। 
  • अधिमान्यता का आशय – कंप्यूटर ज्ञान / प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिमान्यता दिए जाने का आशय यह है प्रश्न पत्र में पूछे  गए कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित 30 अंको के प्रश्न में 50% अंक यानी की 15 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अगर कंप्यूटर में आप 15 अंक नहीं लाते है तो आपका उत्तर पुस्तिका चेक नहीं होगा या आप इस रोजगार में पात्र नहीं होंगे। 
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

cg hostel warden bharti 2024

आयु – सीमा CG Hostel Warden Jobs Bharti 2024

उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : राज्य शासन द्वारा जारी। 
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • अधिसूचना आने पर निश्चित आयु – सीमा की गणना किया जा सकेगा।
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 01 March 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 01/03/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 31/03/2024 11:59 pm
  4. माध्यम : Only Online
  5. त्रुटि सुधार – 01-04-2024 to 03-04-2024
  6. CBT Exam date : 
  7. Merit List  Notified.
  8. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी एड्रेस
  5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

आवेदन शुल्क CG Hostel Warden Vacancy 2024

  • अनु जाति  – 00/-
  • अनु जनजाति – 00/-
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 0/-
  • सामान्य – 0/-
  • अधिक जानकारी के लिए CG Hostel Warden के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे CGPSC Hostel Warden Vacancy 2024

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में जाना है 
  2. इसके बाद इसमें Dashboard में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CG Hostel Warden Recruitment दिख जायेगा
  4. डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  5. आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  6. इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  7. आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
  8. आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
  9. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  10. अंतिम में अपना भरे हुए Online Application आवेदन फॉर्म Chhattisgarh Chhatrawas Adhikshak को Submit कर देना है.

वेतनमान Salary CG Hostel Warden Examination 2024 :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis,

  • Minimum: 25,300/-
  • Maximum: 80,500/-
  • Grade Pay: Available

महत्वपूर्ण लिंक्स || CG Vyapam HOSTEL WARDEN BHARTI 2024

ऑनलाइन फॉर्म भरे :-“Apply Online”
विभागीय विज्ञापन :-“क्लिक करे” | New Vigyapan
विभागीय वेबसाइट :-“क्लिक करे” 

Chhatisgarh Chhatrawas Adhikshak Bharti चयन-प्रक्रिया कैसे होगा –

  • मेरिट के आधार पर,
  • शार्ट लिस्ट,
  • लिखित परीक्षा,
  • कौशल परीक्षा,
  • साक्षात्कार,
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

CG Hostel Warden Syllabus 2023-2024 ( सीजी छात्रावास अधीक्षक भर्ती सिलेबस )

दिया गया विवरण जानकारी मात्र के लिए है लेकिन लगभग यही रहेगा विषय के नाम में भले ही उनके अंको में परिवर्तन हो सकता है। अधिसूचना आने पर ही सम्पूर्ण विवरण को देख सकते है। जो छात्र – छात्राये इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है वो अभी से इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाये।

रिक्ति का नाम : छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती

विषय का नाम

कुल अंक

01. कंप्यूटर  30 अंक
02. हिंदी व्याकरण  05 अंक
03. अंग्रेजी व्याकरण  05 अंक
04. गणित  25 अंक
05. सामान्य ज्ञान  15 अंक
06. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान  05 अंक
07. समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश विदेश   05 अंक
08. बाल मनोविज्ञान   10 अंक 

योग =

कुल 100 अंक 

Official Syllabus PDF Download 2024 – Click Here

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

CG Hostel Warden Bharti 2024 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CG Hostel Warden Recruitment 2024 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Free Job Alert Online आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती Chhattisgarh Chhatravas Adhikshak Bharti 2023-2024 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )

सीजी छात्रावास अधीक्षक भर्ती में कुल कितने पदों में भर्ती होगी ?

इसमें लगभग 300 से अधिक पदों में भर्ती होगी।

CG Hostel Warden vacancy 2024 में क्या योग्यता माँगा है ?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण माँगा है।

छत्तीसगढ़ छात्रावास भर्ती को कौन आयोजित कराएगा ?

इसे छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आयोजित कराया जायेगा।

Chhattisgarh Hostel Warden Jobs 2024 Age Limit ?

Age limit 18 to 45 Year as on 01-01-2023

 

छत्तीसगढ़ के नवीनतम रिक्त पदों का विवरण –

 

85 thoughts on “CG Hostel Warden Recruitment 2024 | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 300 पदों पर, 12वी पास करे आवेदन”

  1. सर जी कंप्यूटर की डिग्री भी हो जरूरी है क्या

    Reply
  2. ये वाला पोस्ट कब तक आएगा सर्

    Reply
  3. CG Hostel Warden Recruitment 2023 ka link bhej dijiye sir.nhi mil raha hai.kaise pata kare 🙏🙏

    Reply

Leave a Comment