CG Current Affairs 2023 in Hindi | छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जो परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है

CG Current Affairs 2023 in Hindi :- छत्तीसगढ़ में घटित हो रहे महत्वपूर्ण घटनाओ और योजनाओ की जानकारी का अध्यापन करना बहुत आवश्यक है क्योंकि अधिकतर सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। छत्तीसगढ़ में बहुत से परीक्षा होते है जिसमे से कर्रेंट अफेयर्स के बहुत सारे प्रश्न पूछे जायेंगे। इस पेज की सहायता से आप बहुत महवपूर्ण Current Affairs का अध्ययन कर सकेंगे। अगर आपके पास भी कोई इससे सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स है तो हमें कमेन्ट करके बताये हम उसको अपने ब्लॉग के इस पेज में संलग्न कर देंगे :-

CG Current Affairs 2023 in Hindi

CG Current Affairs 2023 in Hindi Collection

  • सीजी शिक्षक भर्ती का प्रथम चरण काउन्सलिंग कब से शुरू हुआ – 14 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक
  • छग में कब से नोनी सुरक्षा योजना लागु की गई – 01 अप्रैल 2014
  • चंद्रयान-03 को कब प्रक्षेपित किया गया – 14 जुलाई 2023
  • चंद्रयान-03 का लैंडिंग कब होगी – 23 अगस्त 2023 शाम 05:47 बजे 
  • छत्तीसगढ़ में कितने राजीव मितान क्लब गठित किये जाने का लक्ष्य है – 13 हजार 261
  • छग में मितानिनों के मानदेय में कितने रूपये प्रतिमाह वृद्धि की स्वीकृति प्रदान किया गया है – 2200/- रूपये 
  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में आयु को कितने वर्गों में बांटा गया है – तीन वर्गों में 
  • छत्तीसगढ़ के किस नदी में डेविल फिश मिली है – पैरी नदी में 
  • सखी वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन नंबर क्या है – 181
  • गोबर से पेंट बनाने की कितनी यूनिट लगने जा रहा है – 37 यूनिट 
  • गोबर से बिजली बनाने का प्लांट छत्तीसगढ़ में कहा लगने वाला है – डोंगा घाट
  • छत्तीसगढ़ में सबसे पहले किन शहरो में Jio 5G की सर्विस चालू हुआ – रायपुर-दुर्ग-भिलाई 

हम छत्तीसगढ़ के इस कर्रेंट अफेयर्स पेज में रोज नई जानकारी अपडेट करेंगे इसलिए इस पेज को प्रतिदन अवलोकन करे। कोई सुझाव हो तो हमें निचे कमेन्ट करके जानकारी ले सकते है।

Our Official Site For CG Govt Jobs Update :- https://cgfreejobalert.com/

3 thoughts on “CG Current Affairs 2023 in Hindi | छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जो परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है”

Leave a Comment