CG Bilaspur High Court 4th Class Vacancy 2023 | उच्च न्यायालय बिलासपुर में सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ड्राइवर, पेंट्री स्टॉफ, पम्प अटेंडेंट पदों में भर्ती

CG Bilaspur High Court 4th Class Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की स्थापना में आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ड्राइवर, पेंट्री स्टॉफ, पम्प अटेंडेंट के पद की भर्ती हेतु पात्र भारतीय नागरिको से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, जिसका विवरण निम्नानुसार है :-

CG Bilaspur High Court 4th Class Vacancy 2023

Details of CG High Court Bilaspur 4th Class Bharti 2023

Vibhag NameCG High Court Bilaspur
भर्ती पद का नाम सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ड्राइवर, पेंट्री स्टॉफ, पम्प अटेंडेंट
रिक्तियों की संख्या54 पद
आवेदन मोडOffline Mode
नौकरी श्रेणीGovt Jobs
आवेदन की अंतिम तिथि28 June 2023
नौकरी स्थानBilaspur CG
विभागीय वेबसाइटhighcourt.cg.gov.in

रिक्त पदों का विवरण || CG Bilaspur 4th Class Vacancy Details :-

पद का नाम आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ड्राइवर, पेंट्री स्टॉफ, पम्प अटेंडेंट
पद संख्या 54 पद
वर्गवार पदों का विवरण 
  • अनारक्षित – 27 ( 08 पद महिला, 01 पद दिव्यांग )
  • अनु जाति – 09 पद ( 02 पद महिला )
  • अनु जनजाति – 10 पद ( 03 पद महिला )
  • अ.पि.व. – 08 पद ( 02 पद महिला )

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-

  1. 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. 08 वी से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।

आयु – सीमा || Age Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. रोजगार प्रकाशन की तिथि : 26 मई 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 26/05/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 26/05/2023 सांय 05:00 बजे तक 
  4. माध्यम : डाक से 
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 08वी की अंकसूची
  2. जाति प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पत्र / रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ? CG Bilaspur High Court 4th Class Vacancy 2023-24 

सभी आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति सहित आवेदन पत्र को बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लिखा हो तथा लिफाफे के बांई ओर विज्ञापन क्रमांक 03 / 2023 तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो “रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ), पिन – 495220” की ओर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / हमदस्त के माध्यम से आवेदन पत्र, अंतिम तिथि 26.06.2023 की संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय के पते में भेज सकते है।

वेतनमान || Salary :-

  • कलेक्टर बिलासपुर द्वारा समय – समय पर निर्धारित दैनिक वेतन।

महत्वपूर्ण लिंक्स || CG Bilaspur High Court 4th Class Recruitment 2023

  1. rajasv vibhag kondagaon bharti 2023
आवेदन फॉर्म:- आवेदन प्रारूप
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- highcourt.cg.gov.in

सीजी हाई कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी पदों में चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंको
  • मेरिट लिस्ट इत्यादि।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े   ग्रुप 03 में जुड़े 

Leave a Comment