CG Bhumihin Krishi Nyay Yojana ( RGGBKMNY ) 2023 | छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में आपका पैसा आया है या नहीं देखे

CG Bhumihin Krishi Nyay Yojana ( RGGBKMNY ) 2023 : छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत कृषि भूमिहीन परिवार को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की राशि देने का योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना को 28 जुलाई 2021 को घोषणा किया था। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किये है उनका राशि का आबंटन चालू हो गया है। आप अपने राशि की क़िस्त को ऑनलाइन के माध्यम से कब और कितना आया है वेबसाइट rggbkmny.cg.nic.in से देख सकते है।

CG Bhumihin Krishi Nyay Yojana ( RGGBKMNY )

CG Rajiv Gandhi Bhumihin Krishi Nyay Yojana 

 योजना का नाम छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना।
 राज्य छत्तीसगढ़.
 घोषणाकर्ता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
 घोषणा दिनांक 28 जुलाई 2021
 इस योजना का लाभ किसे मिलेगा ? इस योजना का लाभ जिन परिवारों के पास कृषि भूमि नहीं है उन्हें मिलेगा
 आपका कितना क़िस्त की राशि आया है और आपका पंजीयन विवरण देखे –  ⇒ विवरण देखे
 योजना में कितना राशि मिलेगा –  6000 रूपये प्रतिवर्ष
 विभागीय वेबसाइट rggbkmny.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ भूमिहीन कृषि न्याय योजना के क़िस्त की राशि को देखने की प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले विभागीय वेबसाइट में जाना है
  2. छत्तीसगढ़ राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना।
  3. इसके बाद आपको पंजीयन विवरण डैशबोर्ड दिख जायेगा
  4. इसके आपको बहुत से विकल्प दिखेगा जैसे – पंजीयन क्रमांक के द्वारा, नाम के अंश से, मोबाइल नंबर के आधार पर, आधार नंबर के आधार पर
  5. आपके सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन करना है
  6. जैसे आप अपने पंजीकृत मोबाइल को दर्ज कर विवरण को और आपके क़िस्त की राशि कब कब आया है उसे देख सकते है।

RGGBKMNY का फुल फॉर्म Rajiv Gandhi Gramin Bhumihin Krishi Majdur Nyay Yojana है। 

शिक्षा और रोजगार की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़े – https://t.me/cgfreejobalert

इस योजना के सम्बन्ध में कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो। हम आपके प्रश्नो का जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment