CG APL Ration Card Kaise Banaye छ.ग. में सामान्य ( एपीएल ) राशन कार्ड की आवश्यकता ऐसे सामान्य परिवार जो सक्षम है और उन्हें खाद्यान्न की जरुरत है उन्हें कुछ दर निर्धारित करके राशन का आबंटन किया जाता है। इसे बनाने के लिए आपको ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय के मुखिया का हस्ताक्षर करवाकर सम्बंधित ग्राम पंचायत या नगरपालिका में जमा करने पर आपका सामान्य ( एपीएल ) राशन कार्ड बन जाता है। इसके लिए आपको बिजली बिल, पानी बिल, घर का टैक्स और घोषणा पत्र और सभी सदस्यों का आधार कार्ड संलग्न करना होता है। फिर आपका 15 से 30 दिन के भीतर आपका कार्ड बन जाता है।
सामान्य ( एपीएल ) राशन कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- आवेदक का परिचय पत्र
- घोषणा पत्र
- बिजली बिल
- घर टैक्स
- बटवारा नामा / जमीन से सम्बंधित दस्तावेज
- पानी बिल इत्यादि।
सामान्य ( एपीएल ) राशन कार्ड आवेदन फॉर्म क्या क्या जानकारी भरे –
- आवेदक का पूरा नाम, जन्म तिथि सहित
- मोबाइल नंबर
- सम्पूर्ण पता जैसे गली, मोहल्ला, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय का नाम पिन कोड सहित
- जाति का वर्ग
- परिचय पत्र क्रमांक
- आधार कार्ड नंबर
- परिवार के सदस्यों का विवरण आधार नंबर सहित
- संलग्न किये गए उचित मूल्य की दुकान का विवरण
- आवेदक का हाल ही का रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सभी संलग्न दस्तावेजो की फोटो कॉपी
आवेदन फॉर्म को सही – सही अक्षरों में भरकर सम्बंधित ग्राम पंचायत या नगर पालिका में जमा करे आपका राशन कार्ड बन जायेगा। अगर सम्बंधित अधिकारी आपसे कुछ और दस्तावेज की मांग करते है तो उन्हें जमा करे।
फॉर्म लिंक – सामान्य ( एपीएल ) राशन कार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र
Also read – pm awas yojana name list check
ऊपर दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में जाकर आवेदन और घोषणा पत्र की हार्ड कॉपी निकाल कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। कुछ भी जानकारी के लिए हमें निचे कमेन्ट करे हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे।