CG Apex Sahkari Bank Recruitment 2023 | छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, अपेक्स बैंको में सीधी भर्ती, स्नातक पास वाले भरे आवेदन

CG Apex Sahkari Bank Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर, दुर्ग, राजनाँदगाँव, बिलासपुर, अंबिकापुर एवं जगदलपुर में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, नवा रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किये जाते है। छग के स्नातक / स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है क्योंकि सहकारिता विभाग ( बैंक ) में 398 से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन व्यापम के साइट में उपलब्ध होगा। छग. में अपेक्स बैंक (Apex Bank ) जिसे शीर्ष बैंक के नाम से भी जाना जाता है, उसमे अब सैंकड़ो पदों को भरने के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही ऑनलाइन आवेदन लिंक व्यापम के साइट में दिख जायेगा :-

CG Apex Sahkari Bank Recruitment

Notification Details CG Apex Sahkari Bank Bharti 2023

  • भर्ती विभाग का नाम – छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित ( अपेक्स बैंक )
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 398 पद
  • आवेदन मोड – ऑनलाइन
  • नौकरी स्थान – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
  • ऑफिसियल साइट – https://vyapam.cgstate.gov.in/ और https://www.cgapexbank.com/

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details CG Apex Sahkari Bank Jobs 2023 :- 

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
सहायक प्रबंधक ( फील्ड ऑफिसर )
  • अपेक्स बैंक ( रायगढ़ / सारंगढ़ / जशपुर ) – 05 पद
  • जिला सहकारी बैंक रायपुर – 10 पद
  • जिला सहकारी बैंक अंबिकापुर – 08 पद
  • कुल – 23 पद 
कार्यालय सहायक
  • अपेक्स बैंक ( रायगढ़ / सारंगढ़ / जशपुर ) – 17 पद
  • कुल – 17 पद
सामान्य सहायक
  • अपेक्स बैंक ( रायगढ़ / सारंगढ़ / जशपुर ) – 08 पद
  • जिला सहकारी बैंक दुर्ग – 12 पद
  • जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव – 32 पद
  • जिला सहकारी बैंक बिलासपुर – 04 पद
  • जिला सहकारी बैंक अंबिकापुर – 27 पद
  • जिला सहकारी बैंक जगदलपुर – 15 पद
  • कुल – 98 पद
समिति प्रबंधक ( नवीन संवर्ग )
  • अपेक्स बैंक ( रायगढ़ / सारंगढ़ / जशपुर ) – 17 पद
  • जिला सहकारी बैंक रायपुर – 60 पद
  • जिला सहकारी बैंक दुर्ग – 40 पद
  • जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव – 37 पद
  • जिला सहकारी बैंक बिलासपुर – 40 पद
  • जिला सहकारी बैंक अंबिकापुर – 23 पद
  • जिला सहकारी बैंक जगदलपुर – 43 पद
  • कुल – 260 पद
कुल :398  पद 

CG Apex Sahkari Bank Recruitment 2023

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-

  1. स्नातक + PGDCA की परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. सीजी व्यापम में सुचना आने पर और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 05 September 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 06/09/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 23/09/2023 
  4. त्रुटि सुधार : 24 से 26 सितम्बर 2023 
  5. माध्यम : Online
  6. Merit List : Notified 
  7. परीक्षा केंद्र : 31 जिला मुख्यालयों में 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. विकलांगता प्रमाण पत्र यदि हो
  6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे ? CG Apex Sahkari Bank Vacancy 2023-24 

  • सीजी अपैक्स सहकारी बैंक भर्ती का आवेदन फॉर्म व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में उपलब्ध है।
  • उम्मीदवार व्यापम के वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है या निचे ऑनलाइन आवेदन लिंक दिया गया है।

वेतनमान || Salary Structure :-

  • Minimum: 19,500/-
  • Maximum: 80,500/-
  • + Grade Payment

महत्वपूर्ण लिंक्स || CG Apex Sahkari Bank Recruitment 2023-2024

आवेदन फॉर्म :-  Apply Now
विभागीय विज्ञापन :- Official Notification
विभागीय वेबसाइट :-cgapexbank.com

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ( Selection Process ) ?

इस भर्ती में आरक्षण लागु नहीं है इसलिए इस परीक्षा में ओवर आल रैंक 398 तक होने पर आपका चयन हो जायेगा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

CG Apex Bank ( Sahkari Bank ) भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?

इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

CG Sahkari Apex Bank आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

इसमें आवेदन Online करना होगा।

9 thoughts on “CG Apex Sahkari Bank Recruitment 2023 | छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, अपेक्स बैंको में सीधी भर्ती, स्नातक पास वाले भरे आवेदन”

Leave a Comment