Bemetara Parivahan Suvidha Kendra Form 2023 | बेमेतरा छग. में परिवहन सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित

Bemetara Parivahan Suvidha Kendra Form 2023 भारत सरकार के राजपत्र क्रमांक -240 (अ) दिनांक 31.03.2021 के क्रम में छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर द्वारा परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका-2022 जारी किया गया है तद्नुसार लर्निंग लायसेंस बनाये जाने हेतु परिवहन सुविधा केंद्र खोला जाना है | उक्त मार्गदर्शिका की कंडिका 03 की उपकांडिका 01 के अंतर्गत परिवहन आयुक्त के आदेश क्रमांक 565 / योजना / टीसी / 2022 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 13.04.2022 द्वारा जिला बेमेतरा हेतु अधिकतम 12 परिवहन केंद्र खोले जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है | पूर्व जारी विज्ञापन पत्र क्रमांक -0674 / प.सु.के./जि.परी.अधि./2022 दिनांक 26.05.2022 द्वारा कुल 12 स्थानों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसके परिपेक्ष्य में केवल 06 स्थानों के ही पात्र आवेदक को परिवहन सुविधा केंद्र संचालन की अनुमति पत्र क्रमांक -1173 / प.सु.के./जि.परी.अधि./2022 दिनांक 18.08.2022 द्वारा दी जा चुकी है.

Bemetara Parivahan Suvidha Kendra Form 2023

 केंद्र कोड अनुमोदित स्थल केंद्र कोड अनुमोदित स्थल
06 थानखम्हरिया नगर पंचायत क्षेत्र 10 नांदघाट
08 मारो नगर पंचायत क्षेत्र 11 दाढ़ी
09 परपोड़ी नगर पंचायत क्षेत्र 12 भिंभोरि

अतः शेष कुल 06 परिवहन सुविधा केंद्र स्थानों के परिवहन सुविधा केंद्र (LL Facilitation Centre) खोलने हेतु इच्छुक व्यक्ति / संगठन / संघ / पंजीकृत स्व-सहायता समूह / सहकारी समिति / विविध इकाई से निर्धारित प्रारूप (प्रारूप क,ख,ग,) में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है :-

 

  विवरण   तिथि
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारम्भ तिथि  28-12-2022
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि  12-01-2023
आवेदन पत्र पेटी खोलने तथा आवेदनों की छटनी तिथि 13-012023
आवेदनों की छटनी के पश्चात् पात्र आवेदकों की सूचि जारी करने की तिथि 17-01-2023
दावा आपत्ति करने की तिथि 18-01-2023 से 20-01-2023
पात्र आवेदकों के प्रस्तावित स्थलों का भौतिक निरिक्षण 23-01-2023 से 27-01-2023
भौतिक निरिक्षण पश्चात पात्र आवेदकों की सूचि का प्रकाशन की तिथि 31-01-2023

आवेदन पत्र का निर्धारित शुल्क 200 / ऑनलाइन ( कार्यालयीन ओ टी पी ) के माध्यम से जमा किया जावेगा।

विभागीय विज्ञापन | विभागीय वेबसाइट

OUR साइट – https://cgfreejobalert.com/

Leave a Comment