Home » CG Jobs » Bastar Jagdalpur Lekhapal Recruitment 2022 | कार्यालय कलेक्टर जिला बस्तर जगदलपुर छग. में लेखापाल पद पर भर्ती
Bastar Jagdalpur Lekhapal Recruitment 2022 | कार्यालय कलेक्टर जिला बस्तर जगदलपुर छग. में लेखापाल पद पर भर्ती
Bastar Jagdalpur Lekhapal Recruitment 2022 : छग. शासन, खनिज साधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर के निर्देशानुसार डीएमएफटी योजना के अंतर्गत निचे दर्शित स्वीकृत बैकलॉग पदों पर संविदा नियुक्ति बाबत निर्धारित प्रारूप में कंप्यूटर / टाइपराइटर / अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बस्तर जिला, जगदलपुर ( छग. ) के पते पर दिनांक 08/12/2022 तक आमंत्रित किये जाते है।
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना DMFT Accountant Advertisement दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बस्तर जिला, जगदलपुर ( छग. ) के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
Lekhapal Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Bastar Jagdalpur Lekhapal Recruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती Bastar, Jagdalpur Accountant Govt Jobs 2022 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ) –
01. कलेक्टर ऑफिस बस्तर जगदलपुर में लेखपाल भर्ती क्या योग्यता माँगा है ?
स्नातक ( वाण्जिय ) + पीजीडीसीए
02. यह भर्ती संविदा है तो कितने दिनों तक के लिए ?
यह भर्ती संविदा भर्ती है 03 वर्ष तक के लिए मान्य होगा।
Leave a Comment