Agneepath Yojana in Hindi 2022 | अग्निपथ योजना थल सेना, वायु सेना और नौसेना में भर्ती

Agneepath Yojana in Hindi 2022 : अग्निपथ योजना क्या है ? अग्निपथ योजना के अंतर्गत थल सेना, वायु सेना और नौसेना में सम्पूर्ण भारत के युवा उम्मीदवारों के लिए यह अग्निपथ भर्ती योजना 2022 का प्रारम्भ, रक्षा मंत्रायल द्वारा किया गया है। इस योजना के तहत भारतीय युवा 04 वर्ष तक नौकरी कर सकेंगे। Agnipath Bharti Yojana 2022 के लिए 10 वी और 12 वी पास महिला / पुरुष अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। इस भर्ती योजना को आगामी 90 दिनों में बहाल कर दिया जायेगा, इसके लिए तीनो विभागों को प्रेस – कॉन्फ्रेंस के जरिये निर्देशित कर दिया है ।

10वी, 12वी पास युवा वर्ग के लिए है काफी शानदार अवसर है जो लोग अपना भविष्य सेना के रूप में बनाना चाहते है और देश की सेवा करना चाहते है। इसमें हर माह 30,000 रूपये वेतन मिलेगा या इसमें 04 लाख से 06 लाख सालाना पैकेज दिया जायेगा। मूल वेतनमान से 30 फीसदी पीएफ के लिए राशि की कटौती की जाएगी और इतना ही राशि सरकार आपके पीएफ खाते में डालेगी। अग्निवीरो को रिटायरमेंट के बाद 11.71 लाख रूपये सेवा निधि के रूप में मिलेंगे।

Full Details Agneepath Yojana Recruitment in Hindi 2022 Age, Eligibility and Other Criteria –

 विभाग का नाम रक्षा मंत्रायलय ( भारत सरकार का उपक्रम )
 योजना का नाम अग्निपथ भर्ती योजना
 योग्यता 10वी, 12वी उत्तीर्ण
 नौकरी स्थान सम्पूर्ण भारत
 आवेदन मोड ऑनलाइन
आयु – सीमा 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक के अभ्यर्थी
 वेतनमान 30,000 रूपये प्रतिमाह
 रिटायरमेंट के बाद दी जाने वाली राशि 11.71 लाख रूपये एकमुश्त
 शारीरिक दक्षता स्वस्थ एवं फुर्तीले महिला / पुरुष युवा अभ्यर्थी
अग्निपथ योजना को जारी तिथि एवं जारीकर्ता 15 जून 2022 | रक्षा मंत्री राजनाथसिंह के द्वारा
 नौकरी की श्रेणी केंद्र सरकार
 आवेदन – प्रक्रिया आगामी 90 दिनों में प्रारम्भ किया जायेगा
 विभागीय वेबसाइटhttps://mod.gov.in/

Agneepath Yojana Age Limit –

अग्निपथ भर्ती योजना में निम्न आयु होनी चाहिए –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 17 वर्ष 06 माह
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 21 वर्ष

Agneepath Yojana Eligibility / Qualification

  1. महिला और पुरुष उम्मीदवार दोनों आवेदन के पात्र होंगे
  2. किसी मान्यता प्राप्त मंडल या बोर्ड से –
  3. कक्षा 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  4. कक्षा 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए

अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज का विवरण

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो हाल ही का
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी
  6. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  7. बैंक खाता
  8. जाति, निवास सम्बन्धी प्रमाण पत्र

Agneepath Bharti Yojana Online Form kaise bhare ?

  1. सबसे पहले विभागीय वेबसाइट https://www.mod.gov.in/ में जाना है
  2. इसमें आपको अधिसूचना दिख जायेगा, डाउनलोड करके अवलोकन कर लेना है
  3. इसमें मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी का ब्यौरा देना है जैसे –
  4. आपका पूरा नाम
  5. पिता का नाम
  6. जन्म तिथि
  7. निवास का विवरण
  8. फोटो, हस्ताक्षर
  9. मोबाइल नंबर और ईमेल का विवरण
  10. इत्यादि जानकारी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय दर्ज करना है
  11. अंतिम में अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

अग्निपथ योजना को क्यों लाया गया ?

Agnipath Scheme को लाने का मुख्य उद्देश्य हमारे देश में रक्षा तंत्र को मजबूत करना है। इससे होगा की हमारे सैन्य शक्ति काफी मजबूत होगा और हम विश्व व्यापी किसी भी स्थिति के लिए हमेश तैयार रहेंगे।

Agnipath scheme Full Details in Hindi Below Images –

Agneepath ypjana in hindi details

Agniveer Scheme in Hindi

महत्वपूर्ण लिंक्स / Important Links ( Agnipath Bharti Scheme 2022 ) 

 ऑनलाइन आवेदन  आने वाला है 
 विभागीय विज्ञापन  क्लिक करे
 विभागीय वेबसाइट mod.gov.in

Also Read – CG Peon Bharti 2022 

2 thoughts on “Agneepath Yojana in Hindi 2022 | अग्निपथ योजना थल सेना, वायु सेना और नौसेना में भर्ती”

Leave a Comment