Aadiwasi Vikas Vibhag Surajpur Recruitment 2022 : कार्यालय कलेक्टर ( आदिवासी विकास ) जिला सूरजपुर ( छग. ) अनु जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी ( वन अधिकारी की मान्यता ) अधिनियम 2006 एवं नियम 2007, यथा संसोधित नियम 2012 के प्रभावी एवं सुचारु क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनिभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन के रूप में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता ( फील्ड वर्कर ) की नियुक्ति किया जाना है, जिस हेतु साक्षात्कार ( Interview ) दिनांक 24.11/2022 तक समय 12 : 00 बजे से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर में आयोजित है। पात्र अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजो के सहित उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते है।
इन्हे भी देखे – बस्तर लोक सेवा ऑपरेटर भर्ती