Sainik Karyalay Raipur Bharti 2023 :- संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ एवं अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत निम्नलिखित पदों को विभागीय भर्ती नियमानुसार राज्य के विभिन्न वर्ग के उपयुक्त भूतपूर्व सैनिको से भरा जाना है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध है। इक्षुक भूतपूर्व सैनिक अपने नजदीकी जिला जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर आवेदन भर सकते है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन दिनांक 12 जून 2023 तक ही स्वीकार किया जावेगा। चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 15600 और अधिकतम 91300 रूपये का प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।
पदों का विवरण :-
- अधीक्षक – 02 पद
- सहायक ग्रेड 2 – 05 पद
- सहायक ग्रेड 3 – 01 पद
- भृत्य – 01 पद
- कुल पद – 09 पद
Thank you for this…😊
Thanks❤
thik you
Welcm