Mahila Bal Vikas Vibhag Mahasamund Bharti 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद में भर्ती

Mahila Bal Vikas Vibhag Mahasamund Bharti 2025–  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेण्टर महासमुंद साइको-सोशल कॉउंसलर, केसवर्कर, कार्यालय सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवारों से 30/04/2025 को समय सांय 05:30 बजे तक स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के पते में प्रेषित कर सकते है।

रिक्त पदों का विवरण- 

साइको-सोशल कॉउंसलर – 01 पद अनारक्षित

केसवर्कर – 01 पद अनारक्षित

कार्यालय सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर – 01 पद अनारक्षित

कुल – 03 पद

शैक्षणिक योग्यता- 

सम्बंधित विषय से स्नातक/ स्नातकोत्तर की उपाधि धारक हो। अन्य विवरण विज्ञापन में दिया है।

आयु सीमा- 

18-45 वर्ष

चयन-प्रक्रिया- 

शैक्षणिक योग्यता के अंको, अनुभव, लिखित/कौशल परीक्षा के अंको आदि के आधार पर चयन किया जायेगा।

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म 

विभागीय विज्ञापन 

इन्हे भी देखेएडीओ भर्ती 200 पद 

Leave a Comment