KVK Bemetara Recruitment 2024: कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा छत्तीसगढ़ में भृत्य की भर्ती

KVK Bemetara Recruitment 2024: इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा में प्रक्षेत्र प्रबंधक, सहायक ग्रेड 01 और 02, वाहन चालक और भृत्य एवं समकक्ष वेकेंसी की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार जो इस रोजगार में आवेदन करना चाहते है वे 18/07/2024 सांय 05:00 बजे तक फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है।

KVK Bemetara Recruitment 2024

Vacancy Details KVK Bemetara Bharti 2024

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
प्रक्षेत्र प्रबंधक 01 पद
सहायक ग्रेड 01 01 पद
वाहन चालक 02 पद
सहायक ग्रेड 02 01 पद
भृत्य एवं समकक्ष 01 पद
कुल- 06 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1.  05/08वी / स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।

आयु – सीमा 

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 18/07/2024 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि26/06/2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि26/06/2024
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि18/07/2024

महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. अंकसूची
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क 

  • Gen / OBC – 300/-
  • ST/SC – 200
  • Pay fees DD

आवेदन कैसे करे 

Application Form निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / डाक वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा, ग्राम – झाल, पोस्ट – झाल, जिला बेमेतरा छग. 491335 में प्रेषित कर सकते है।

वेतनमान 

14400- 32675 रूपये।

# CG Forest Vacancy 2024

महत्वपूर्ण लिंक्स 

आवेदन फॉर्म :-  यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- Click Here

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • मेरिट सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

3 thoughts on “KVK Bemetara Recruitment 2024: कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा छत्तीसगढ़ में भृत्य की भर्ती”

Leave a Comment