CG Security Guard Bharti 2023 :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सुकमा के माध्यम से 15 जून को लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा। इन कैंप में निजी शेत्र के नियोजक गार्डियन्स सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड एसएसडी हैदराबाद के माध्यम से छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के लिए 400 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा।
इसमें सिक्योरिटी गार्ड के 350 पदों में आयु – सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित किया गया है। ऊंचाई – 167.5 सेमी और योग्यता 08वी / 10वी उत्तीर्ण / अनुतीर्ण।
सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पदों में आयु – सीमा 30 से 35 वर्ष, ऊंचाई 172 सेमी और योग्यता स्नातक उत्तीर्ण माँगा है।
दोनों पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का वजन 50 किलोग्राम न्यूनतम होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 14500 से 17500 रूपये का प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक में जा कर जानकारी को देख सकते है.
इस भर्ती का विज्ञापन देखे
Also Read – Mahasamund Sachiv Bharti 2023
Monti Kumar
10vi
Pas
Parmanad patel 12 th paas
Parmanand patel
12th pass
I am bsc. Graduate 🎓