CG ITI Online Admission 2024-25 | छत्तीसगढ़ के आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

CG ITI Online Admission 2024-25 :- छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं ( ITI ) एवं विशेष ( आदिवासी ) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं ( ITI )  2024-25 में प्रवेश हेतु ऑन लाइन आवेदन पंजीयन की सूचना हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

CG ITI Online Admission 2024-25

छत्तीसगढ़ स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीव्हीटी / एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इक्षुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक, स्वं अथवा छत्तीसगढ़ स्थित किसी भी लोक सेवा केंद्र ( चॉइस सेंटर ) के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/ के “ऑन लाइन एप्लीकेशन 2024” पर क्लिक कर अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश हेतु व्यवसाय का चयन कर सकते है। आवेदकों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर यूजर मैनुअल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान अनु जाति / जनजाति के लिए 50 रूपये और सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 60 रूपये का आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

नया अपडेट – छत्तीसगढ़ के आईटीआई में 04 सितम्बर से 08 सितम्बर 2024 तक फिर से ऑनलाइन फॉर्म हेतु पोर्टल को ओपन किया गया है। इसके लिए विज्ञापन देखे

CG ITI Online Admission 2023-24

आवेदन करने हेतु तिथियां / CG ITI Admission 2024 Date :-

  1. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 22 जून 2024 से 
  2. ऑनलाइन आवेदन करने क अंतिम तिथि – 03 July 2024 तक 
  3. पहला मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी करने की तिथि – 10 July 2024 
  4. प्रथम सूची के आवेदकों को प्रवेश लेने की तिथि – 10 से 12 July 2024 तक 
  5. ऐसे ही सभी प्रवेश की तारीख जानने के लिए पीडीऍफ़ लिंक में जाए – क्लिक करे 

प्रवेश से सम्बंधित लिंक निम्न है :-

विभागीय अधिसूचना देखे

कौन से कॉलेज में कितना शीट है उसे देखे पीडीऍफ़ में 

आवेदन भरने की प्रक्रिया को देखे ( यूजर मैनुअल ) 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे – ⇒ Apply Online

CG ITI Online Admission 2024-25 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/ में जाये –
  • उसके बाद आपके सामने पूरा डैशबोर्ड खुल जायेगा।
  • आपके सामने कई विकल्प का लिंक दिख रहा होगा जो आवेदन के नियम एवं शर्ते को बताता है आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Online Application 2024लिंक में क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पूरा आवेदन भरने का डैशबोर्ड आ जायेगा,
  • संबसे पहले आपको पंजीयन करना है उसके बाद जो आईडी और पासवर्ड मिलेगा उससे पुनः लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना है,
  • फॉर्म में आप कौन से जिले के आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते है और आपका ट्रेड ये सभी जानकारी को सावधानी से भर लेना है,
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन को पूर्णतः सबमिट कर लेना है।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।

 Also Read :- छत्तीसगढ़ के सरकारी नौकरी 

Join Our Telegramhttps://t.me/cgfreejobalert

9 thoughts on “CG ITI Online Admission 2024-25 | छत्तीसगढ़ के आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित”

Leave a Comment