CG Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 | छ.ग. ग्रामीण डाक सेवक में 1338 पदों पर भर्ती

CG Gramin dak sevak Recruitment 2024 छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर Chhattisgarh Postal Circle Office Organization फिल्ड में बनाना चाहते है, और इसमें chhattisgarh gramin dak vibhag Bharti 2024 आवेदन के इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता और आयु – सीमा का अवलोकन करके निर्धारित तिथि से पहले GDS Online Form 2024 में आवेदन कर सकते है। निचे आपको सभी जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। CG Post Office Recruitment 2024 में 1338 से अधिक पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किया गया है। विभागीय साइट indiapostgdsonline.gov.in है –

CG Gramin Dak Sevak Recruitment 2024

 

पद जारी हेने की तिथि – 15 July 2024

आवेदन फॉर्म भरने का माध्यम – Online

संछिप्त विवरण CG Gramin Dak Sevak Recruitment 2024-2025

छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक ( GDS ) भर्ती

CG Post Office Vacancy Bharti 2024

CGFREEJOBALERT.COM

पदों का विवरण Post Details :-

  • विभाग का नाम – छ.ग. ग्रामीण डाक सेवक 
  • पद का नाम – ब्रांच पोस्ट मास्टर ( BPM ), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर ( ABPM )
  • कुल पदों की संख्या = 1338 पद ( All Vacancy 44228 )
  • आवेदन मोड – ऑनलाइन
  • नौकरी की श्रेणी – नियमित Central Govt. Regular Post
  • Official Website – indiapostgdsonline.gov.in
सभी जिलों के श्रेणीवार पदों का विवरण देखे –क्लिक करे 
छत्तीसगढ़ के पोस्ट विवरण को देखे –क्लिक करे
ऑफिसियल साइट देखे 

शैक्षणिक योग्यताएँ इस भर्ती के लिए निम्न योग्यताएँ मांगी गयी है –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इस परीक्षा को जिस उम्मीदवार ने गणित और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • जिस भी क्षेत्र में आवेदन कर रहे है, उनकी भाषा का ज्ञान हो।
  • हमारे छत्तीसगढ़ में हिंदी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। यही माँगा गया है।
  • इसके साथ ही कम से कम 60 दिवस का कम्प्यूटर कोर्स या स्किल कोर्स होनी चाहिए।
  • किसी भी कप्यूटर कौशल का डिग्री दिखा सकते है जिसमे न्यूनतम 60 दिनों तक का कोर्स शामिल हो।
  • उम्मीदवार को साइकिल चलाने आना चाहिए।
  • इस भर्ती अधिसूचना Chhattisgarh Gramin dak sevak Recruitment 2024 का  सम्पूर्ण विवरण के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन जरूर करे।

आयु – सीमा Age Limit : CG Post Office Vacancy 2024

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • अनु जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH के उम्मीदवार को छूट प्रदान किया जायेगा।
  • छूट के लिए शासन के दिशा निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे या निचे का विवरण देखे –
  • अनु जाति – 05 वर्ष की छूट
  • अनु जनजाति – 05 वर्ष की छूट
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 03 वर्ष की छूट
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH वर्ग – 10 वर्ष की छूट।

महत्वपूर्ण तिथियां Important Dates of CG India Post Office vacancy :-

  • पद जारी होने की तिथि – 15/07/2024
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05/08/2024
  • Correction/Edit – 06-08-2024 to 08-08-2024
  • पंजीयन और परीक्षा शुल्क जमा अंतिम – 05/08/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 05-08-2024

( Documents ) आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण दस्तावेज का विवरण :-

  1. आपका पूरा नाम ( 10वी के अंकसूची के हिसाब से ) कैपिटल लेटर में हो।
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो और हस्ताक्षर
  3. मोबाइल नंबर, ईमेल पते।
  4. 10 वी की मूल अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु अनिवार्य )
  5. 12 वी की मूल अंकसूची
  6. उच्च योग्यता स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा की अंकसूची
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तब
  10. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो उसका सर्टिफिकेट जिला चिकित्सालय द्वारा जारी।
  11. सभी प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में स्कैन किये हुए होनी चाहिए। जिससे फॉर्म भरते समय उपयोग में लाया जा सके।

आवेदन शुल्क Application Fee Structure :-

  • अनुसूचित जाति – 00/-
  • अनुसूचित जनजाति – 00/-
  • फिज़िकल हैंडीकैपड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 100/-
  • सामान्य – 100/-
  • EWS – 100/-
  • सभी महिला उम्मीदवारों के लिए – कोई शुल्क नहीं।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

 ( आवेदन – प्रक्रिया ) Application Process CG Gramin dak sevak Vacancy 2024 –

Chhattisgarh GDS Vacancy 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निम्न तरीको से भर सकते है –

  1. विभागीय वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in में जाना है
  2. इसके बाद आपको पंजीयन Registration करना है
  3. पंजीयन में आपका नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य बेसिक जानकारी भरना है।
  4. सभी जानकारी को ध्यान से भरे सही – सही
  5. अब आपके मोबाइल में पंजीयन संख्या और पासवर्ड आ जायेगा
  6. अब पुनः मुख्य पृष्ट पर जाकर लॉगिन या अप्लाई कर लेना है
  7. लॉगिन करने के बाद आपके सामने पूरा फॉर्म भरने का विकल्प दिखने लगेगा
  8. जहाँ भी आपके श्रेणी में पद खाली है, उसको पहला प्रेफरेंस दे
  9. सभी जानकारी को भरना अनिवार्य है
  10. ऊपर दिए गए दस्तावेज फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट को अपलोड करे
  11. जो उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करने के पात्र है वे शुल्क जमा करे ऑनलाइन के माध्यम से
  12. फॉर्म भरने से पहले विभागीय अधिसूचना को जरूर देखे।
  13. सभी फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी को अपने पास सुरक्षित रख लेवे
  14. इसकी चयन सूचि की जानकारी के लिए हमारे साइट या विभागीय साइट को देखते रहे।
  15. छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की केटेगरी वाइज विवरण देखें के लिए क्लिक करे – क्लीक करे 

ऑनलाइन आवेदन से समबन्धित महत्वपूर्ण लिंक्स

Appy Online Form पंजीयन | लॉगिन 
विभागीय विज्ञापन  Notification 
विभागीय वेबसाइट   क्लिक करे 

Salary Structure CG Post Office Vacancy 2024 –

  • BPM – Rs. 12,000 to Rs. 14,500
  • ABPM/Dak Sevak – Rs. 10,000 to Rs. 12,000
  • This salary Selected Candidates Provide GDS 2022 Online Form.

Chhattisgarh Gramin Dak Sevak Online Form Upload Documents Size –

  1. Class 10th Certificate – jpg/jpeg ( 200 KB )
  2. Grade wise Class 10th Certificate – jpg/jpeg ( 200 KB )
  3. Date of Birth – 200 KB
  4. Computer Certificate – jpg/jpeg ( 200 KB )
  5. Community Certificate – jpg/jpeg ( 200 KB )
  6. Color Photo – 50 KB 200×230 Pixels
  7. Signature – 20 KB 140×60 Pixels
  8. Disability Certificate – jpg/jpeg ( 200 KB )
  9. Transgender Certificate – jpg/jpeg ( 200 KB )

Helpline Number CG Post Office Vacancy Bharti 2023 –

ऑनलाइन आवेदन से या विभागीय विज्ञापन से या अन्य जानकारी के लिए निम्न में संपर्क स्थापित कर सकते है –

  • Phone Number – 0771-2234591
  • Email ID – gdscell.cg@gmail.com

चयन – प्रक्रिया / Selection Process CG GDS Selection Process 2024 कैसे होगा ?

  1. जो उम्मीदवार 10 वी की परीक्षा गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  2. इसमें चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा
  3. मेरिट सूचि कक्षा 10 वी के अंको के आधार पर होगा
  4. सूचि प्रकाशन की जानकारी पोस्ट ऑफिस विभाग के विभागीय साइट में अपलोड किया जायेगा।

 

हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़े :-  https://t.me/cgfreejobalert

हाल ही में पोस्ट किये गए छत्तीसगढ़ की सरकारी नौकरी –

16 thoughts on “CG Gramin Dak Sevak Recruitment 2024 | छ.ग. ग्रामीण डाक सेवक में 1338 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment