CG Driver Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् नियामक आयोग में वाहन चालक के रिक्त 01 पद पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है, जिसका विवरण निम्न है –
रिक्त पदों की जानकारी –
पद का नाम – वाहन चालक (अनुसूचित जनजाति)
रिक्त पदों की संख्या – 01 पद
आवेदन करने हेतु योग्यता –
राज्य बोर्ड आठवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा आई.सी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम आंठवी पास
लाइट मोटर व्हीकल चलाने का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव
वैध लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस धारक
आयु सीमा –
अधिकतम 45 वर्ष (राज्य शासान द्वारा अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग हेतु सभी प्रकार की छूट सम्मलित हुए)
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि – 11 . 07 . 2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 12 . 08 . 2024
आवेदन कैसे करे –
आयोग के सचिव को आवेदन निर्धारित प्रपत्र में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पत्ता, शैक्षणिक योग्ग्य्ता, अनुभव, जाती इत्यादि अंकित करते हुए, आयोग के कार्यालय में दिनांक 12 . 08 . 2024 सांय 05 :०० बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदन डाक द्वारा अथवा स्वय कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते है।
चयन-प्रक्रिया
लीखित, कौशल , प्रमाण पत्र के अंको, इनमे से जो भी लागू हो चयन के माध्यम से आयोजित कराया जा सकता है।
विभागीय वेबसाइट – https://cserc.gov.in/
Rajesh kumar sahu kokpur jila rajnadgaw
Nilam kumar dieakar sonbandha jila bilaspur