KVK Janjgir Champa Recruitment 2024: कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा में भृत्य की सीधी भर्ती, देखे आवेदन प्रक्रिया

KVK Janjgir Champa Recruitment 2024: इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा में रिक्ति कार्यक्रम सहायक ( पौध रोग ), सहायक ग्रेड – 02, वाहन चालक ( बोलेरो एवं ट्रेक्टर ) और भृत्य के संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 है।

KVK Janjgir Champa Recruitment 2024

रिक्त पदों का विवरण :-
कार्यक्रम सहायक ( पौधरोग ) – 01 पद सामान्य
सहायक ग्रेड – 02 – 01 पद सामान्य
वाहन चालक ( बोलेरो एवं ट्रेक्टर ) – 01 पद सामान्य, 01 पद अनु जनजाति
भृत्य – 01 पद सामान्य

कुल पदों की संख्या – 05 पद

शैक्षणिक योग्यता :- 

05वी / 08वी / स्नातक / स्नातकोत्तर की उपाधि। अधिक विवरण के लिए विज्ञापान को देखे।

आयु-सीमा :-

28.08.2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलाग्न करे।

आवेदन शुल्क 

सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300/- अ.जा. / अनु जानजाति के लिए 200/- का डिमांड ड्राफ्ट लगेगा जिसकी मूल कॉपी को आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करे ?

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा, जर्वे ( च ) पिन – 495668 को संबोधित करते हुए साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से 28 अगस्त 2024 सांय 05:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवार आवेदन सेंड कर सकते है।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन प्रमाण पत्रों के अंको, लिखित एग्जाम, कौशल परीक्षा जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

आवेदन फॉर्म एवं विभागीय विज्ञापन देखे 

2 thoughts on “KVK Janjgir Champa Recruitment 2024: कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा में भृत्य की सीधी भर्ती, देखे आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment