Surguja Aaya/Helper/Attendant Bharti 2024: जिले के समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के देख-रेख हेतु विकासखंड स्तर पर एक-एक आया/हेल्पर/अटेंडेंट के नियुक्ति ( भर्ती ) हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2024 तक आमंत्रित किया जाता है।
पद का विवरण :-
पद का नाम – हेल्पर/आया/अटेंडेंट
कुल रिक्ति संख्या – 07 पद
अनारक्षित 02 पद, अनु जनजाति 04 पद, अ.पि.व 01 पद
हेल्पर/आया/अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता
न्यूनतम योग्यता 10वी उत्तीर्ण। स्थानीय बोली का ज्ञान। स्थानीय निवासी को प्राथमिकता।
वेतनमान :- चयनित अभ्यर्थियों को 6000/- रूपये प्रतिमाह सैलरी दिया जायेगा।
आयु-सीमा :- आवेदक की आयु दिनांक 22/07/2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करे ?
आवेदक आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अंबिकापुर कार्यालय में स्वं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर के माध्यम से भेज सकते है। आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2024 को शाम 05:00 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, कंपोजिट बिल्डिंग रूम नंबर 64 ( कलेक्ट्रेट कैंपस ), अंबिकापुर, सरगुजा छग. में प्रेषित कर सकते है।