Naveen Govt College Kandel Recruitment 2024: शासकीय महाविद्यालय कंडेल, जिला धमतरी में सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध अध्यापन/पुस्तकालय/खेलकूद व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अहर्ताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि शिक्षक सहायक / ग्रंथपाल सहायक / क्रीड़ा सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 25/07/2024 को सांय 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते ( कार्यालय से पावती प्राप्त करे ) प्रस्तुत कर सकते है।
रिक्त पदों का विवरण
वनस्पति शास्त्र – 01 पद
अंग्रेजी – 01 पद
अतिथि ग्रंथपाल / ग्रंथपाल सहायक – 01 पद
अतिथि क्रीड़ा अधिकारी / क्रीड़ा सहायक – 01 पद
कुल पदों की संख्या – 04 पद