Zila Panchayat Dhamtari Recruitment 2025

Zila Panchayat Dhamtari Recruitment 2025– राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( NRLM ) “बिहान” अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से जिला/विकासखंड स्तर के कुल 07 रिक्त ( संविदा ) पदों पर भर्ती हेतु इक्षुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 09/04/2025 से 28/04/2025 तक कार्यालयीन समय सांय 05:30 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत-धमतरी, जिला- धमतरी ( छग ) 493773 के पते पर पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि के पश्चात आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

रिक्त पदों का विवरण-

रिक्त पद का नाम कुल पदों की संख्या
क्षेत्रीय समन्वयकअनु जनजाति- 01 पद, अनु जाति- 01 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग- 01 पद कुल- 03 पद
लेखा सह एम. आई. एस. सहायकअनु जनजाति- 01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटरअनारक्षित – 01 पद
कार्यालय सह डाटा एंट्री ऑपरेटरअनारक्षित – 01 पद
भृत्यअनारक्षित – 01 पद
कुल-07 पद

शैक्षणिक योग्यता-

08वी/स्नातक/स्नातकोत्तर/कंप्यूटर डिप्लोमा की उपाधि होनी चाहिए। पदों के हिसाब से योग्यता अलग-अलग है इसलिए विभागीय विज्ञापन को देखो।

आयु सीमा-

01 जनवरी 2025 को उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंको / लिखित / कौशल परीक्षा के अंको / अनुभव के अंको और साक्षात्कार के अंको को मिलाकर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक-

विभागय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट

Leave a Comment