Zila Panchayat Bijapur Recruitment 2024 | जिला पंचायत बीजापुर में लेखापाल और समन्वयक के पदों पर भर्ती

Zila Panchayat Bijapur Recruitment 2024 – स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) जिला बीजापुर अंतर्गत कार्य करने हेतु मानव संसाधन की आवश्यकता है, इक्षुक अभ्यर्थी लेखापाल और समन्वयक पद हेतु Walk-in-Interview दिनांक 24-01-2024 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय जिला पंचायत में समस्त शैक्षणिक एवं सम्बंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित हो सकते है। पदों का विस्तृत विवरण निम्न है –

Zila Panchayat Bijapur Recruitment 2024

Vacancy Details District Panchayat Bijapur Jobs 2024

  • भर्ती संगठन का नाम – जिला पंचायत बीजापुर, छत्तीसगढ़
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 2 पद
  • आवेदन मोड – स्वं उपस्थित होकर
  • नौकरी स्थान – बीजापुर छग.
  • ऑफिसियल साइट –  https://bijapur.gov.in/

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details Jila Panchayat Bijapur Chhattisgarh :- 

क्रमांक पद का नाम   रिक्त पदों की संख्या
01. लेखपाल 01 पद अनारक्षित
02. विकासखंड समन्वयक 01 पद अनारक्षित
  कुल 02 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. लेखपाल – स्नातक ( बी. कॉम. ) | DCA / PGDCA
  2. विकासखंड समन्वयक – मास कम्युनिकेशन / सोशल साइंस / ग्रामीण अध्ययन में स्नातक एवं व्ही डब्लू एस.सी. / जल गुणवत्ता कार्यक्रम / स्वच्छता कार्यक्रम का दो वर्ष का अनुभव। DCA / PGDCA

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु –
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 06 Jan 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 06/01/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 24/01/2024 
  4. माध्यम : Walk in interview
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे ? CG Zila Panchayat Bijapur Vacancy 2023-24 

  • जो उम्मीदवार इस रोजगार सुचना में रूचि रखते है वे अपना सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण मूल एवं छायाप्रति, फोटो, आधार कार्ड और स्वं उपस्थित होकर स्थान – जिला पंचायत बीजापुर में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते है।
  • साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों का लिस्ट विभाग के साइट में अपलोड कर दिया जायेगा या जिला पंचायत बीजापुर के सुचना पटल में प्रदर्शित करा दिया जायेगा।

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 11,790/-
  • Maximum: 12,570/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || Zila Panchayat Bijapur Recruitment 2023-2024

आवेदन :-   यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :-  अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- https://bijapur.gov.in/

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार 
  • स्कील टेस्ट
  • merit सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

Q1. इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?

इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

Q2. इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

इसमें आवेदन स्वं उपस्थित होकर जमा करना होगा।

नमस्कार, जय छत्तीसगढ़ मेरा नाम देवेंद्र कुमार है। मै इस वेबसाइट का स्वामित्व/संचालक हूँ। मै इस ब्लॉग में छत्तीसगढ़ के न्यूज, शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजना, प्रवेश पत्र, परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा इत्यादि टॉपिक की जानकारी साझा करता हूँ।

Leave a Comment