Home » CG Jobs » Van Vibhag Dhamtari Recruitment 2022 | प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कुकरेल, खड़मा, राजपुर जिला धमतरी में भर्ती
Van Vibhag Dhamtari Recruitment 2022 | प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कुकरेल, खड़मा, राजपुर जिला धमतरी में भर्ती
Sort Information : Van Vibhag Dhamtari Recruitment 2022 – जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित धमतरी वनमंडल धमतरी अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कुकरेल, खड़मा एवं राजपुर जिला धमतरी छग. के लिए प्रबंधक ( Manager ) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर Van Vibhag DhamtariVacancy Bharti 2022 में बनाना चाहते है, और Govt Forest Office Dhamtari Jobs 2022 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑफ लाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे वन विभाग धमतरी भर्ती 2022 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 03 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
रिक्तियों का विवरण Van Vibhag Dhamtari Location Wise Jobs Details –
भर्ती पद का नाम – प्रबंधक ( Manager )
प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति का नाम
स्वीकृत पदों की संख्या
कुकरेल
01 पद
खड़मा
1 पद
राजपुर
01 पद
योग =
03 पद कुल
शैक्षणिक योग्यताएँ / तकनीकी Qualifications क्या है :-
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है
यह आवश्यक होगा की अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के पाँच वर्ष में कम से कम तीन वर्षो में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो
अभ्यर्थी को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा ( किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कोर्स का प्रमाण पत्र
मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो
किसी अपराध में लिप्त न हो
योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचनाको देख सकते है।
आयु – सीमा Van Vibhag Kukrel, Khadma, Rajpur Jila Dhamtari
उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 की स्थिति में करे –
आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
Van Vibhag Dhamtari Bharti 2022-23 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Van Vibhag DhamtariRecruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती Manager Post for Primary Forest Produce Co – Operative Society Limited Kukrel, Khadma & Rajpur Office Forest Divisional Officer, District DhamtariGovt Jobs 2022 – 2023 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।
Leave a Comment