यूनियन सर्विस पब्लिक कमीशन UPSC ने Combined medical service परीक्षा 2020 के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। UPSC CMS में आवेदन करने के इक्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 18 /08 /2020 है।
पद का नाम
- असिस्टेंट डिवीज़न मेडिकल ऑफिसर रेलवे – 300 पद
- असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर हेल्थ सर्विस – 66 पद
- जूनियर स्केल पोस्ट सेंट्रल हेल्थ सर्विस – 182 पद
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 – 04 पद
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कौंसिल – 07 पद
- कुल पदों की संख्या – 559 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ – 29 /07 /2020
- ऑनलाइन आवेदन अंतिम – 18 /08 /2020
- फीस पेमेंट अंतिम दिनाँक – 18 /08 /2020
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – अक्टूबर 2020
- मुख्य परीक्षा संपादन की तिथि – 22 /10 /2020
आयु – सीमा – उम्मीदवार की आयु निम्न होनी चाहिए –
- अधिकतम आयु – 32 वर्ष
- 02 /08 /1988 से पहले जन्म तिथि नहीं होना चाहिए
- आयु सीमा में छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश का अवलोकन करे।
आवेदन फीस – निम्न आवेदन फीस निर्धारित किया गया है ऑनलाइन आवेदन के लिए –
- GENERAL /OBC – 200 /-
- ST /SC /PH – 00 /-
- सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवारो के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
- परीक्षा फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता UPSC Combined medical service पदों के लिए
- MBBS की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त कौंसिल से होनी चाहिए सम्बंधित विषय में।
- अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधि सूचना का अव लोकन कर सकते है।
आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक
Apply ऑनलाइन | विभागीय विज्ञापन | विभागीय वेबसाइट
आवेदन कैसे करे –
- सबसे पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे जिससे आपको योग्यता सम्बन्धी जानकारी हो जाये।
- अब आप भर्ती पदों में योग्यता रखते है तो ऑनलाइन लिंक में जाकर फॉर्म भरने वाले पेज में चले जायेंगे जिससे आपको दो विकल्प मिलेगा ऑनलाइन और रजिस्ट्रेशन।
- अब सबसे पहले रजिस्ट्रेशन में क्लिक करके मांगी गयी समस्त जानकारी भर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन नंबर या लॉगिन जानकारी मिलने के बाद पुनः ऑनलाइन में क्लीक करके फॉर्म भरना है।
- फॉर्म कम्पलीट होने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिल जायेगा वहां जाकर आप अपने श्रेणी के हिसाब से पेमेंट को पूरा कर सकते है।
- इसके भरे हुए UPSC Combined medical service Recruitment फॉर्म हार्ड कॉपी को अपने पास सुरक्षित रख लेवे।